शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में बीते दिनों ईरानी डेरे पर कार्रवाई की गई थी। इसके बाद दो मृत जमानतदारों की गारंटी पर 14 आरोपियों को जमानत दे दी गई। वहीं जमानत मिलने के बाद बड़ा खुलासा हुआ। बताया गया कि जिनके आधार पर जमानत मिली है, उनकी तो मौत हो चुकी है। ऐसे में गंभीर सवाल उठ रहे है। इस मामले में भोपाल पुलिस कमिश्नर ने कहा कि दस्तावेज गलत पाए गए तो एक और मामला दर्ज होगा।
दरअसल, जमानत के लिए जमील रहमान नाम के व्यक्ति को कोर्ट में खड़ा किया था। जमानत के लिए संपत्ति भी रखवाई थी। लेकिन जमील रहमान की दो साल पहले ही मौत हो चुकी है। इसी तरह दूसरे फर्जी जमानतदार को खड़ा कर जमानत ली गई। अब भोपाल पुलिस आरोपियों की जमानत निरस्त करवाने की तैयारी कर रही है।
ये भी पढ़ें: मोस्ट वांटेड ‘राजू ईरानी’ की तलाश में 6 राज्यों की पुलिस: देशभर में डेरे को संरक्षण देने वालो का डेटा तैयार, नेटवर्क ध्वस्त करने में जुटी पुलिस
पुलिस कमिश्नर ने कही ये बात
इस मामले पर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा कि कुछ आरोपियों को जमानत मिली है। पुलिस कानूनी प्रक्रिया की समीक्षा कर रही है। प्रथम दृष्टि में सामने आया है कि दस्तावेज प्रामाणिक नहीं है। पुलिस के पास लगातार आधिकारिक जानकारियां आ रही है। तथ्यों की पुष्टि के बाद पुलिस अपील भी करेगी। दस्तावेज गलत पाए गए तो एक और मामला दर्ज होगा। संगठित गैंग के एंगल पर पुलिस ठोस जानकारी जुटा रही है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि राजधानी भोपाल में संगठित अपराधों में बड़ी कमी आई है। पुलिस पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई कर रही है। जिन लोगों की आपराधिक सहभागिता सामने आएगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
10 महिला समेत 32 लोगों को पकड़ा था
गौरतलब है कि बीते 27 दिसंबर शनिवार की रात भोपाल पुलिस ने ईरानी डेरे पर इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई की थी। एक साथ लगभग 150 पुलिस जवानों ने छापेमार कार्रवाई की थी। इस दौरान 10 महिलाओं समेत 32 वांडेट को पकड़ा गया था। बताया जा रहा है कि देश के अलग-अलग राज्यों में लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले ईरानी डेरा में जाकर छिप जाते थे। ईरानी गैंग के सदस्य वारदातों के बाद दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, नर्मदापुरम, देवास और छत्तीसगढ़ जैसी जगहों पर फरारी काटने जाते थे।
ये भी पढ़ें: पुलिस ध्वस्त करेगी ईरानी डेरे का नेटवर्क, अपराधियों की खंगाल रही कुंडली, मददगारों पर भी होगी कार्रवाई
विदेशी करेंसी समेत मिले थे चोरी के सामान
पुलिस की कार्रवाई के दौरान पथराव के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। दबिश के दौरान 22 पुरुष और 10 महिलाओं को गिरफ्तार किया था। तलाशी में पुलिस को विदेशी करेंसी समेत कई चोरी के सामान मिले थे। घर से अमेरिकन और ईरानी करेंसी जब्त की गई। 100 से ज्यादा चोरी के मोबाइल बरामद किए गए। देश के अलग-अलग राज्यों की नंबर प्लेट भी मिली है। आरोपियों में कई इनामी बदमाश भी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


