शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पॉश इलाके में ब्लिंकिट कर्मचारियों ने जमकर उत्पात मचाया। 15 से 20 डिलीवरी बॉय ने कस्टमर की लाठी डंडों से जमकर पिटाई की। महिलाओं को भी पीटने और उनके कपड़े फाड़ने का आरोप है। मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

यह पूरा मामला कोलार थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, दानिश हिल्स कॉलोनी में ब्लिंकिट डिलीवरी कर्मचारियों ने खूब उपद्रव मचाया। बताया जा रहा है कि एक कस्टमर के साथ अभद्रता की और फिर 20 से 25 डिलीवरी बॉय जमा हो गए। देखते ही देखते मारपीट शुरू कर दी। लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

ये भी पढ़ें: बदमाशों को महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दिलाई शपथ: नवरात्रि के समय की थी चाकूबाजी, पुलिस ने शपथ की बताई ये वजह

वीडियो में देखा जा सकता है कि Blinkit डिलीवरी बॉय कर्मचारी एक साथ मिलकर कुछ युवकों को लाठी डंडों से मारते हुए नजर आ रहे है। मारपीट से युवकों को चोट भी आई है। महिलाओं से भी मारपीट और उनके कपड़े फाड़ने का आरोप है। वहीं इस घटना से इलाके समेत पूरे शहर में दहशत का महौल है। इधर, दानिश हिल्स के रहवासियों ने कोलार थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है। हालांकि मारपीट क्यों की गई है, इसका कारण अभी तक अज्ञात है।

ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर चाकू लहराना पड़ा भारीः पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, कान पकड़कर लगवाई उठक-बैठक

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H