शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। राज्य प्रशासनिक सेवा (State Administrative Service) के 27 अफसर IAS बनाए गए हैं। भारत सरकार ने गुरुवार को इसकी सूची जारी कर दी है। जिसमें राजेश कुमार जैन, प्रमोद कुमार शुक्ला, गजेंद्र सिंह नागेश, प्रताप नारायण यादव, अनुराग सक्सेना समेत 27 अफसरों के नाम शामिल हैं।

IAS नियाज खान ने मुस्लिम-हिंदू के डीएनए को बताया एक: ‘ब्राह्मण द ग्रेट’ पुस्तक का किया प्रमोशन, फिल्म, लव जिहाद और ब्राह्मणों को लेकर कही यह बात

ये बने आईएएस

राजेश कुमार जैन, प्रमोद कुमार शुक्ला, गजेंद्र सिंह नागेश, प्रताप नारायण यादव, अनुराग सक्सेना, अनुराग सक्सेना, मालिका निगम नागर, सपना पकंज सोलंकी, मंजूषा विक्रांत राय, अजीजा सरशार जफर, संघमित्रा गौतम, संजना जैन, सुचिस्मिता सक्सेना, कीर्ति खुरासिया, जगदीश कुमार, दिशा प्रणय नागवंशी, देवेन्द्र कुमार नागेंद्र, मनोज सरियाम, जीएस धुर्वे, रामप्रकाश अहिरवार, संदीप केरकेट्टा, अंजली जोशेफ, रेखा राठौर, नवील कुमार धुर्वे, सोजान सिंह यादव, वंदना शर्मा, अर्चना सोलंकी।

गंगा जमना स्कूल मामले में विरोध जताने वालों पर कार्रवाई?: कलेक्टर ने बजरंग दल जिला संयोजक समेत 3 हिंदू नेताओं को भेजा नोटिस, जिला बदर की चेतावनी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus