मध्य प्रदेश में अमृत भारत योजना के तहत आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 33 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और लोकार्पण वर्चुअल किया। जिसमें सीहोर, जबलपुर, बीना, अशोकनगर, खिरकिया, सांची, शाजापुर, ब्यौहारी, बरगवां, नरसिंहपुर, पिपरिया, इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, मक्सी, नागदा, नीमच, शुजालपुर, खाचरोद, बालाघाट, छिंदवाड़ा, खंडवा, मंडला फोर्ट, नैनपुर, सिवनी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, बिजुरी, मुरैना, हरपालपुर, दतिया और भिंड स्टेशन शामिल हैं।
कुमार इंदर, जबलपुर। नए रेलवे स्टेशन के भूमि पूजन और लोकार्पण के वक्त प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देशभर में बन रहे हैं नए रेलवे स्टेशन और रेल लाइन का विस्तारीकरण न केवल लोगों की सुविधाओं के लिए है। बल्कि यह देश के औद्योगिक विकास को और गति देने के लिए भी है। आज जब गरीब आदमी रेलवे स्टेशनों पर पहुंचता है तो उसको एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलती है। पीएम मोदी ने पिछली सरकारों को हमला बोलते हुए कहा कि पहले की सरकार हमेशा रेलवे को घाटे का बजट बताकर रोना रोते थे। लेकिन बीते 10 सालों में हमने न केवल हजारों किलोमीटर रेल लाइन बिछाई बल्कि नए रेलवे स्टेशनों को भव्य स्वरूप भी दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि आज जनता का टिकट के रूप में मिलने वाले पैसे का पाई रेलवे के विकास पर खर्च हो रहा है। रेलवे की क्षमता जैसे-जैसे बढ़ेगी, हमारे विकास की गति भी उतनी ही रफ्तार से बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि रेल विकास का काम जब भी होता है तो एक मजदूर से लेकर इंजीनियर तक को रोजगार मिलता है। आज रेलवे बजट ढाई लाख करोड़ से ज्यादा का हो गया है।
जबलपुर की नई पहचान होगी रेलवे स्टेशन- राकेश सिंह
कार्यक्रम में शामिल हुए लोक निर्माण मंत्री और पूर्व सांसद राकेश सिंह ने कहा कि जबलपुर में बनने वाले नए रेलवे स्टेशन से जबलपुर को एक नई पहचान मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि 460 करोड़ की लागत से बनने वाले नए रेलवे स्टेशन पर 8 प्लेटफार्म होंगे। 24 एक्सीलेटर, 30 लिफ्ट लगाई जाएगी। इसके अलावा 75 मीटर का रूप प्लाजा होगा। मल्टी पार्किंग की सुविधा होगी। जबलपुर का नया रेलवे स्टेशन बनने के साथ ही यह मध्य प्रदेश का भी सबसे बड़ा और भव्य रेलवे स्टेशन साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस रेलवे स्टेशन में वह आने वाले यात्रियों को हर वह सुविधा देने की कोशिश होगी, जो एक यात्री की जरूरत होती है। नए स्वरूप में रेल बनने वाले रेलवे स्टेशन के लिए समय सीमा भी निर्धारित की गई है, जिसके तहत 30 महीने के अंदर इस स्टेशन को बनाना होगा।
रेलवे स्टेशन पर होगी यह सुविधा
460 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले नए रेलवे स्टेशन में सबसे पहले यात्री की सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है, जिसमें लोगों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में जाने के लिए 24 एक्सीलेटर होंगे। सामान चढ़ाने के लिए 30 लिफ्ट लगी होगी, 70 मीटर का रूप प्लाजा बनेगा, कैफेट एरिया होगा, कमर्शियल एक्सप्रेस होगा, एकीकृत शिक्षा प्रणाली होगी, बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं होगी। रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
इंदौर रेलवे स्टेशन में वाईफाई जोन के साथ अंडरपास
हेमंत शर्मा, इंदौर। रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, विधायक गोलू शुक्ला के साथ अन्य विधायक मौजूद रहे। सांसद ने बताया कि इंदौर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर खूबसूरत बनाया जाएगा। इस रेलवे स्टेशन में वाईफाई जोन के साथ अंडरपास भी होगा, जो कि बस स्टैंड को रेलवे स्टेशन से कनेक्ट करेगा। आने वाले समय में मेट्रो के माध्यम से रेलवे स्टेशन बस स्टैंड एयरपोर्ट तीनों की कनेक्टिविटी हो सकेगी।
पहले की सरकारों में रेल का अलग से बजट आता था- सांसद ढालसिंह बिसेन
नीरज काकोटिया, बालाघाट। 8 करोड़ रुपये की लागत से बालाघाट रेलवे स्टेशन में आधुनिक सुविधाओं से युक्त वेटिंग हाल, वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजनों के लिए अनुकूल सुविधाएं होगी। साथ ही विस्तृत पार्किंग, हाई मास्क लाइट, सीसीटीवी लगाएं जाएंगे। सांसद ढालसिंह बिसेन ने बताया कि पहले की सरकारों में रेल का अलग से बजट आता था। जिससे रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए पर्याप्त बजट नहीं मिल पाता था । लेकिन 2014 के बाद रेल बजट को आम बजट में शामिल करने से बजट की कमी दूर हो गई।
इमरान खान, खंडवा। रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में खंडवा सांसद के ज्ञानेश्वर पाटिल के साथ खंडवा विधायक कंचन तंवे सहित तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। 346 करोड़ रुपये की लागत से खंडवा रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनेगा। आने वाले 2 सालों में रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा।
अनिल सक्सेना, रायसेन। सांची स्थित रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने शुभारंभ किया। कलेक्टर अरविंद दुबे ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रायसेन जिले के सांची रेलवे स्टेशन का 8.5 करोड़ रुपये की लागत से पुर्नविकास किया जाएगा। इस योजना के तहत रेलवे स्टेशन में स्थानीय कला संस्कृति के तत्वों के साथ स्टेशन का आंतरिक सौंदर्यीकरण, सेटेलिटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण और विकास, हाईलेवल प्लेटफार्म, स्टेशन पहुंच मार्ग के नवीन सड़क, पैदल मार्ग सहित अन्य सुविधाएं सुनिश्चित की जाएगी। स्टेशनों के पुर्नविकास से यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी और साथ ही संबंधित क्षेत्रों में आर्थिक, सामाजिक और पर्यटन विकास को बढ़ावा मिलेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक