शब्बीर अहमद, भोपाल। बेरोजगारी का फायदा उठाकर युवाओं को फर्जी नौकरी का झांसा देकर ठगने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस ठग गिरोह के पास से लैपटॉप, मोबाइल को बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने इनके 7 बैंक खातों को भी सीज करवा दिया है.

यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर सियासतः कांग्रेस के आरोपों पर नरोत्तम मिश्रा बोले-कमलनाथ के स्वभाव में नहीं है मानवता की सेवा, एकाध हवाई जहाज भेजकर करें सहयोग

गिरोह का मुख्य सरगना चंदन बाबू इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. नौकरी न मिलने पर उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गिरोह बना लिया था और डाटा एन्ट्री की जॉब दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से ठगी करने लगे. आरोपी सूरत में एक कॉल सेंटर खोलकर बेरोजगारों को झांसे में लेते थे. आरोपी 90 से अधिक लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- इलाज के दौरान महिला की मौतः अस्पताल प्रबंधन पर शव न देने का आरोप, परिजन ने की तोड़फोड़ और चक्काजाम

पुलिस ने सूरत से मुख्य सरगना चंदन बाबू समेत 4 को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो अब तक 95 लोगों से ठगी कर चुके हैं. पुलिस ने इसके 7 बैंक खातों को सीज करवा दिया है. साथ ही लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर जांच कर रही है पुलिस का कहना है कि अभी आरोपियों से गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है.पूछताछ में और खुलासे की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें- 5 आरोपियों ने किया सामूहिक दुष्कर्मः ‘चौक’ कार्यक्रम में गई महिला को उठाकर सुनसान जगह ले गए, फिर वारदात को दिया अंजाम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus