शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की भोपाल क्राइम ब्रांच ने शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर एक दर्जन से ज्यादा बाइक जब्त किया है। फिलहाल, पुलिस अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, चोर गिरोह मुख्य सरगना सोनू राय सिख है। क्राइम ब्रांच की मानें तो गिरोह के सदस्य दिन में बारीकी से रैकी करते थे और रात में वारदात को अंजाम देते थे। ज्यादातर आरोपी ढाबा, खेत, सुनसान जगह और सुनसान घर के सामने से बाइकों की चोरी करते थे और उन बाइक का उपयोग लकड़ी की चोरी और शराब की तस्करी में करते थे। बाद में इन बाइक को सस्ते दामों पर बेचने के लिए ग्रामीणों को निशाना बनाते थे।

पुलिस की मानें तो गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें से तीन आरोपी रायसेन गोहरगंज तहसील के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 29 बाइक जब्त किया है, जिसकी कीमत 7 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई है। पकड़े गए आरोपियों पर पहले से कई आपराधिक मामला दर्ज हैं। इधर, पुलिस अन्य 8 सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m