अमृतांशी जोशी, भोपाल। राजधानी भोपाल के जागृति कॉलोनी स्थित 40 साल पुरानी तीन मंजिला इमारत को वर्ष पुरानी इमारत को तोड़ने की कार्रवाई नगर निगम प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गई है। बता दें कि शुक्रवार की शाम को बिल्डिंग एक तरफ झुकने से आस पड़ोस में हड़कंप मच गया था। रहवासियों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे नगर निगम अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने इस इमारत में रह रहे कुछ परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके साथ ही एहतियात के तौर पर आसपास के दो दर्जन से अधिक मकानों को भी खाली करा लिया गया। 

कोर्ट परिसर से रेप के आरोपी का अपहरण: 12 घंटे बाद पुलिस ने युवक को ढूंढ निकाला, चंबल के बीहड़ों में फरार हुए आरोपी

वहीं शनिवार सुबह नगर निगम का अमला कार्रवाई करने पहुंच गया। अमले के द्वारा इमारत में रहने वाले परिवारों के सामान को सबसे पहले सुरक्षित रूप से खाली कराया गया, इसके बाद नगर निगम द्वारा इस इमारत को गिराने की कार्रवाई अब शुरू कर दी गई है। वहीं इस बिल्डिंग में रह रहे लोगों को रैन बसेरा शिफ्ट किया गया है। 50 मीटर क्षेत्र तक घरों को खाली कराया गया है। नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी कल रात से मौके पर मौजूद है। लंबे समय से पानी रिसाव होने के कारण बिल्डिंग कमजोर होने का अनुमान है।  

MP के युवाओं के लिए जरूरी खबर: 4 जुलाई को लॉन्च होगी मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना, सीएम शिवराज ने तैयारियों की समीक्षा कर दिए ये निर्देश

बताया जा रहा है कि इस इमारत के निर्माण में लापरवाही बरती गई है। इसके भूतल का निर्माण बीते 40 वर्ष पहले किया गया था, लेकिन इसमें कालम व पिलर का इस्तेमाल नहीं किया गया। जबकि इसके ऊपर हाल में ही दो मंजिला और बना दी गई है। जिससे इसकी नींव पर क्षमता से अधिक दबाव पड़ रहा था। वर्षा की वजह से जमीन व दीवारें गीली होने से इसकी नींव एक फीट नीचे धंस गई। इससे इमारत का अगला हिस्सा नीचे की ओर झुक गया और यह बगल की एक अन्य इमारत पर जाकर टिक गई है। हादसे की संभावना को देखते हुए अब इस इमारत को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है।