राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में एकाग्र विक्रमोत्सव की शुरूआत एक मार्च से होने जा रही है. 9 अप्रैल तक चलने वाले इस महोत्सव में वाहन खरीदने पर वाहन के आरटीओ रजिस्ट्रेशन पर 50 प्रतिशत तक की छूट रहेगी. यह छूट मर्सडीज जैसी नामी कंपनियों के रजिस्ट्रेशन पर भी देने का फैसला लिया गया है. विक्रमोत्सव में एक और दो मार्च को इन्वेस्टर समिट होगी तो एक महीने से अधिक समय तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.
एक मार्च को उज्जैन में कलश यात्रा के साथ विक्रमोत्सव का आगाज होगा. पहले और दूसरे दिन इन्वेस्टर समिट होगी. इसमें डेयरी, खाद्य पदार्थ, एग्रीकल्चर, फिल्म निर्माण और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने वाले उद्योगों की स्थापना और निवेश पर मंथन होगा. साथ ही कई फैसले भी लिए जाएंगे. समिट में मेडिकल डिवाइस और फॉर्मेसी उद्योग लगाने के इच्छुक प्रतिभागियों को एक्सपर्ट सलाह-मशवरा देंगे. नागझिरी में क्लस्टर के रूप में प्रिंटिंग प्रेस मशीन स्थापित करने पर चर्चा होगी.
उज्जैन में उज्जयिनी व्यापार मेला एक मार्च से शुरू होगा. व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर से क्रय करने पर आरटीओ पंजीयन पर 50 प्रतिशत छूट रहेगी. ऑटोमोबाइल क्षेत्र की नामी कंपनियां मर्सडीज, नेक्सा, महिन्द्रा, टाटा, हुण्डई, मारुति, होण्डा सभी पर यह छूट दी जाएगी. व्यापार मेले में करीब 182 दुकानें लगाई जा रही हैं. व्यापार मेले में हाथकरघा एवं हस्तशिल्प की दुकानें आकर्षण का केन्द्र रहेंगी. व्यापार मेला उज्जैन के पीजीवीटी में लगाया जा रहा है. इसी दिन वराह मिहिर वेधशाला जंतर-मंतर में वैदिक घड़ी का लोकार्पण होगा. विक्रम पंचांग और आर्ष भारत पर आधारित पुस्तकों का लोकार्पण कालिदास अकादमी में होगा.
भारत के कालजयी महानायकों की तेजस्विता के संग्रहालय वीर भारत न्यास का शिलान्यास होगा. विक्रमादित्य शोधपीठ के संचालक डॉ श्रीराम तिवारी और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि विक्रमादित्य के न्याय पर संगोष्ठी का आयोजन होगा तो उज्जयिनी एवं विक्रमकालीन मुद्रा एवं मुद्रांक पर आधारित अनूठी प्रदर्शनी लगाई जाएगी. महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के सहयोग से मंदिरों में प्रभु श्रृंगार प्रतियोगिता का आयोजन होगा.
एक महीने तक चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध अभिनेत्री नृत्यांगना हेमामालिनी एवं उनके दल द्वारा भगवान शिव और देवी दुर्गा पर आधारित नृत्य-नाटिका की प्रस्तुति होगी. पार्श्व गायक अमित त्रिवेदी एवं उनके सहयोगी कलाकार नमामि महादेव शंखनाद सांगीतिक प्रस्तुति देंगे. इस दौरान लेजर-शो भी होगा. विक्रमोत्सव में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, श्रीकृष्ण लीला नृत्य पर आधारित लोककला का प्रदर्शन होगात्र 9 अप्रैल को गुड़ी पड़वा पर सूर्योपासना और महाकाल शिवज्योति अर्पण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दिन उज्जैन के रामघाट पर 25 लाख दीपक जलाए जाएंगे. 9 अप्रैल को उज्जयिनी गौरव दिवस मनाया जाएगा. इस दौरान प्रसिद्ध गायक जुबीन नोटियाल की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H