शब्बीर अहमद, भोपाल। सागर में 9 बच्चों की दीवार गिरने से हुई दर्दनाक मौत के बाद स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट है। सभी स्कूलों को अपनी बिल्डिंगों के बेहतर रखरखाव और बिल्डिंग जर्जर के खराब होने की स्थिति में वहां से कक्षाओं को शिफ्ट करने के दिशा निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। 

पूर्व राष्ट्रपति का स्कूल जर्जर

भोपाल में हजारों की संख्या में बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ने जाते हैं, लेकिन इन स्कूलों की हालत बेहद खराब है। पुराने भोपाल स्थित जहांगीरिया स्कूल की इमारत पुरानी होने के कारण पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। एक सेक्शन में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। दीवारों पर बारिश के कारण काई लग गई है और कई जगह सीलन और पानी गलन की भी शिकायतें हैं। पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा की स्कूली शिक्षा इसी स्कूल में हुई थी। भोपाल की कई और स्कूली इमारतों का यही हाल हैं। 

जिम्मेदारों को कराया अवगत

स्कूलों की खराब हालत को लेकर कम डॉक्टर मोहन यादव के संज्ञान लेने के बाद प्रिंसिपल और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों ने बिल्डिंग की मरम्मत और रखरखाव के लिए जिम्मेदार एजेंसीयों को अवगत कराना शुरू कर दिया है। जहांगीरिया स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि हम लोगों ने प्रभावित क्षेत्र से कक्षाओं को शिफ्ट कर दिया है, मरम्मत का कार्य भी जल्द होगा। 

पूरे जिले का कराया गया सर्वे

भोपाल कलेक्टर ने कल बैठक में कहा बच्चों की सुरक्षा और स्कूलों के रखरखाव, मरम्मत के लिए हमने सर्वे का काम कराया है और जिम्मेदार अधिकारियों को निशा निर्देश दे दिए गए हैं। भोपाल में करीब 50 इमारत ऐसी हैं जिन्हें चिन्हित किया गया है। बच्चों की सुरक्षा से किसी भी तरीके का कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m