शिखिल ब्यौहार, भोपाल। ‘एक मच्छर आदमी को हिजड़ा बना देता है…’ नाना पाटेकर की फिल्म यशवंत का यह डायलॉग आपने जरूर सुना होगा। लेकिन क्या आप सोच सकते है कि एक मधुमक्खी किसी की जान ले सकती है, शायद नहीं। लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसे जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। यहां एक मधुमक्खी की वजह से युवक की जान चली गई। 

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास: सोशल मीडिया पर डाली आपत्तिजनक पोस्ट, शिकायत के बाद केस दर्ज   

पूरा मामला बैरसिया थाना क्षेत्र के मानपुराचक गांव का है। जहां 22 वर्षीय हीरेंद्र सिंह ने खाना खाने के बाद रात के अंधरे में पानी पिया। लेकिन उसके गिलास में एक मधुमक्खी थी, जिसे वो देख नहीं पाया और निगल गया। लेकिन मक्खी युवक के गले में जाकर फंस गई और उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी।  जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद हीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। 

हाईवे पर खतरनाक स्टंट: ओवरलोड ट्रैक्टर को ड्राइवर ने 2 KM तक दो पहिये पर दौड़ाया, हलक पर अटकी जान, देखें VIDEO

वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मधुमक्खी ने गले के भीतर काट लिया था या वह सांस नली में फंस गई थी, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हो पाएगा। लेकिन यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।   

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus