अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के सुसाइड मामले में नया मोड़ सामने आया है। मृतका की बहन ने कहा कि बहन को प्रताड़ित किया जा रहा था। यहां पर सभी डॉक्टर के एक जैसे ही हाल है। माता पिता ने भी डिपार्टमेंट पर बड़ा आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन ने परिजनों से मुलाकात करने के बाद दोषी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
दरअसल भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में गायको लॉजिस्ट में पीजी थर्ड ईयर की जूनियर डॉक्टर सरस्वती ने रविवार को सुसाइड कर ली थी। सरस्वती आंध्र प्रदेश की रहने वाली थी। परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए इनकार किया है। इस घटना के बाद गायनो डिपार्टमेंट के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने मर्चुरी के बाहर इकट्ठा होकर रूटीन और एमरजेंसी से अपनी ड्यूटी वापस ले ली। इसके साथ ही सुसाइड जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने की मांग करने के साथ काम करने के लिए हेल्दी एनवायरमेंट बनाने की मांग की है।
सरस्वती की बहन का बड़ा आरोप
मृतका सरस्वती की बहन ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी बहन को प्रताड़ित किया जा रहा था। यहां पर सभी डॉक्टर के एक जैसे हाल है। उन्होंने कहा कि 36-36 घंटे काम करवाया जा रहा था और बोला जाता था कि तुम लोग कभी अच्छे डॉक्टर नहीं बन सकते। यहां पर मेरी बहन को बहुत मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा था।
फूट-फूटकर रोने लगे माता पिता
बेटी के अचानक चले जाने से सरस्वती के माता पिता टूट गए है। उन्होंने कहा कि, पूरा डिपार्टमेंट यहां के डॉक्टर्स को टॉर्चर करने में लगा हुआ है। ड्यूटी पर एक्स्ट्रा काम करवाया जाता था। सरस्वती ने हमसे कई बार बोला कि हमें टॉर्चर किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारी बेटी घुट-घुट कर जी रही थी। ये हमारी बेटी का सुसाइड नहीं है, बल्कि डिपार्टमेंट के टॉर्चर द्वारा मर्डर है।
परिजनों से मिलने आए कॉलेज के डीन
गांधी मेडिकल कॉलेज डीन अरविंद राय सरस्वती के परिजन से मिलने पहुंचे। जहां परिजन ने बेटी की मौत के जिम्मेदार पर कार्रवाई करने की मांग की है। परिजनों ने कहा कि सरस्वती ने हमसे कई बार ज़िक्र किया हमने भी डिपार्टमेंट से बात करनी चाही हम चाहते हैं कि कार्रवाई हो एक लड़की ने यह सुसाइड किया है। हम नहीं चाहते किसी और लड़की के साथ ऐसा हो।
वन विहार के पर्यटकों के लिए जरूरी खबर: आज से नेशनल पार्क की टाइमिंग बदली, यहां देखिए पूरा शेड्यूल
दोषी पर होगी कड़ी से कड़ी कार्रवाई- डीन
गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन अरविंद राय का सुसाइड मामले में बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, हमने पूरे मामले को लेकर तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर लॉ के मुताबिक कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि, फ़िलहाल हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि किसी को प्रताड़ित किया गया हो या मेंटल प्रेशर हो। हम पहले ही सारे HOD को निर्देश दे चुके हैं कि ड्यूटी समय के हिसाब से लगाई जाए।
उन्होंने आगे कहा कि, सरस्वती ने कहीं पर किसी भी डिपार्टमेंट में कोई ऐसी शिकायत नहीं की थी कि उसे प्रताड़ित किया गया हो या किया जा रहा हो। लेकिन पूरे मामले की जांच की जाएगी। पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई करेगी और हमारी कमेटी भी 3-4 दिन में जांच की रिपोर्ट सौंपेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक