अजय शर्मा, भोपाल। राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन के सेलर पर भोपाल में FIR दर्ज की गई है. कंपनी से जुड़े सेलर के खिलाफ राजधानी भोपाल के 7 नंबर बस स्टॉप निवासी शुभम नायडू ने क्राइम ब्रांच थाने में केस दर्ज कराया है. बता दें कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने DGP को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

इसे भी पढ़ेः बदले की आग ने बना दिया कातिलः आरोपी का पड़ोसी ममेरे भाई से था विवाद, बदला लेने के लिए उसकी चार साल की बेटी की कर दी हत्या

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेज़न ने रिपब्लिक सेल के दौरान तिरंगा छपा जूता बेचा गया था, जिसको लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने DGP को अमेजन कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे. गृहमंत्री ने कहा था कि मामला उनके संज्ञान में आया है यह असहनीय है. राष्ट्र ध्वज का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. गृहमंत्री के बयान और DGP के निर्देश के बाद भोपाल क्राइम ब्रांच ने कंपनी से जुड़े सेलर पर FIR दर्ज की.

इसे भी पढ़ेः कब सुधरेगा अमेजन! राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का किया अपमान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने DGP को दिए कंपनी पर FIR दर्ज करने के निर्देश

पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि शुभम नायडू नामक युवक की शिकायत पर ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न के सेलर पर प्रवेंशन ऑफ इन्सल्ट ऑफ नेशनल ऑनर्स एक्ट 1971 और 505 (2) IPC के तहत केस दर्ज किया गया है. इसकी जांच की जा रही है जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ेः छात्रा चीखती रही और दरिंदा अपनी हवस मिटाता रहा….प्री-बोर्ड एग्जाम की कॉपी जमा कर स्कूल से घर लौट रही नाबालिग से दुष्कर्म, खेत में छिपकर आने का इंतजार कर रहा था वहशी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus