शब्बीर अहमद, भोपाल। पुलिस ने गौ तस्करी के मामले मे बड़ी कार्रवाई की है। अधिकारियों के निर्देश पर शहर में अपराध पर रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान अयोध्या नगर इलाके में वाहन चैकिंग करते समय रत्नागिरी तरफ से आ रहे ट्रक रोका गया। लेकिन चालक ने गाड़ी वाहन को न रोकते हुए तेजी से भानपुर की तरफ भागा। जिसे स्टाफ की मदद से पीछा किया तो वीरा ढाबा के पास वाहन खडा कर चालक एवं वाहन मे बैठा साथी वाहन से कूदकर भाग गए। जिन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वाहन चालक एवं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
घर में घुसकर दिन दहाड़े लूट: हथियारबंद बदमाशों ने महिला को बेरहमी से पीटा, सोने चांदी के जेवर लेकर हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने वाहन का तिरपाल खोलकर चेक किया तो असुरक्षित तरीके से ठूसकर दो रैक में करीब 48 मवेशी रस्सियों से एक दूसरे से बंधे हुए थे। मवेशियों को ट्रक के अंदर ठूंस कर भर रखा था। मवेशियों को हरिप्रिया गौशाला एवं महामृत्युंजय गौशाला में सुरक्षित रखवाया गया और मेडिकल परीक्षण भी कराया गया।
IAS पत्नी से प्रताड़ित हुए महाभारत के श्रीकृष्ण, मानसिक प्रताणना का लगाया आरोप
घटना की जानकारी लगने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता अयोध्या थाने पहुंचे और थाने के बाहर धरना देते हुए विरोध जताया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पुलिस मामले में गो तस्करी के आरोपियों को बचा रही है और आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक