शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के टीटीनगर इलाके में बदमाशों ने एक युवक से मारपीट और यूरिन पिलाने का वीडियो सामने आया था। इस पूरे मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें से सात को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें दो आरोपी नाबालिग है। वहीं पुलिस अन्य 3 आरोपियों की तलाश में जुटी है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के टीटीनगर और कमलानगर थाने में आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे है। जिस आरोपी पर ज्यादा अपराध होंगे, उसपर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी।

माखनलाल पत्रकारिता विवि में बवाल: छात्र ने लड़की पर कमेंट कर जड़ा थप्पड़, कैंपस में दो गुटों में जमकर चले लात-घूंसे

इस मामले में प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी एनएसए की कार्रवाई के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिस पर अधिक मुकदमे दर्ज हैं उसे बख्शा नहीं जाएगा।

पैसों के लिए बेटे ने बुजुर्ग मां-बाप पर पत्थरों से किया हमला: सबूत के तौर पर वही पत्थर लेकर थाने पहुंचे पीड़ित, बोले- उसे गिरफ्तार कर लो नहीं तो हमें मार देगा

बता दें कि 17 अक्टूबर को टीटीनगर थाना क्षेत्र के पंचशील नगर में जवाहर चौक के यूनिक कॉलेज के पास से एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की गई थी। आरोपियों ने पीड़ित युवक से अश्लील कृत्य करवाया और उसका वीडिया भी बनाया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल किया।

नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: परिजन ने हत्या कर फांसी पर लटकाने का लगाया आरोप, पुलिस जांच में जुटी

पीड़ित युवक से आरोपियों ने 5 हजार रुपये भी लिए। इसके बाद जब युवक ने रुपये देने से इनकार किया तो उसका वीडियो वायरल कर दिया था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus