शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद प्रशासन एक्शन में आ गया है। 9 अक्टूबर से लागू विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते विकास कार्यों पर रोक लगी हुई थी। लेकिन अब भारत निर्वाचन आयोग ने इसे हटाने के निर्देश दे दिए है। जिसके बाद अब विकास कार्यों की रफ़्तार तेज हो जाएगी।
बता दें कि मंत्रालय भी एक्टिव मोड पर आ गया है। सीएस वीणा राणा ने सभी विभागो से जानकारी मांगी है। प्रदेश में 55 हजार करोड़ के विकास कार्यों के भूमिपूजन हुए थे। 32 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम नहीं हो सका था। नगरीय विकास आवास विभाग के सर्वाधिक काम प्रभावित हुए थे।
दिग्विजय सिंह ने EVM पर उठाए सवाल: कहा- ‘जब तंत्र जीतता है तो जनता हार जाती है’
वहीं अब पीडब्ल्यूडी के 523 बड़े प्रोजेक्ट पर एक बार फिर से काम शुरू हो जायेगा। एमपीआरडीसी के 57 बड़े प्रोजेक्ट, एनएचएआई के बड़े 96 प्रोजेक्ट पर वर्किंग होगी। इधर स्कूल शिक्षा विभाग के 216 और उच्च शिक्षा विभाग के 46 बड़े प्रोजेक्ट का भी श्री गणेश किया जाएगा। सड़क, ब्रिज, फ्लाई ओवर, भवन निर्माण समेत अन्य कई प्रोजेक्ट को अब रफ्तार मिलेगी। इसकी तैयारियों में प्रशासन जुट गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक