शब्बीर अहमद, भोपाल। सागर के शाहपुर में मकान की दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत के बाद भोपाल जिला प्रशासन भी जाग गया है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने अधिकारियों को शहर के एक-एक स्कूलों की जांच करने के निर्देश दिए है। साथ ही कहा कि जरूरत पड़ने पर बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी के साथ मिलकर जर्जर स्कूलों का पता लगाया जाए।
जुगाड़ की पाठशाला: टपकती छत के नीचे पन्नी के सहारे पढ़ने को मजबूर स्टूडेंट्स, जिम्मेदार बेखबर
क्या है मामला ?
दरअसल 4 अगस्त को सागर जिले के शाहपुर कस्बे में मकान गिरने से 12 लोग दब गए थे । इस हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई है सभी मृतक एक ही परिवार के बताए गए हैं। बताया जाता है कि सभी 12 लोग पंडाल के नीचे बैठकर पार्थिव शिवलिंग बना रहे थे, तभी समीप का पुराना मकान भरभराकर गिर गया। मकान गिरने से सभी लोग नीचे दब गए। हादसे की खबर लगते ही जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से दबे लोगों को बाहर निकाला गया। तब तक 9 बच्चों की सांसे थम गई थी। गंभीर रूप घायल लोगों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें