अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में अब अखंड भारत का नारा गूंजेगा। दरअसल, हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) के बाद अब अखंड भारत (Akhand Bharat) की मांग उठ रही है। सिंधी समाज ने भी इसकी मांग की है। कल होने वाले सिंधु समाज के समागम में अखंड भारत पर चर्चा हो सकती है। सिंधी समाज ने संकेत देते हुए कहा कि हम चाहते है की अखंड भारत की स्थापना हो।

हेमू कालानी शताब्दी समारोह के आयोजन सदस्य मुकेश लखवानी ने कहा कि हम भी चाहते हैं हमारा सिंध जो अलग हो गया है वो वापिस भारत में लौटे और अखंड भारत का दोबारा से निर्माण हो। इस संकल्प के साथ देश में कई लोग काम कर रहे हैं। हमारा भी इसमें जो योगदान होगा हम बिलकुल वो पूरा देंगे और करेंगे। सिंधी समाज का दावा 75 हज़ार लोग इस आयोजन में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री निवास पर कन्या पूजन: CM शिवराज और पत्नी साधना सिंह ने परोसा खाना, बच्चों को दिए गिफ्ट, अपने बचपन के मित्र को भेंट की ट्राइसाइकिल

अमर बलिदानी हेमू कालानी का जन्म शताब्दी समारोह 31 मार्च को भेल दशहरा मैदान पर मनाया जाएगा। इसमें दुनियाभर के अनेक हिस्‍सों से लोग आएंगे। इस सम्‍मेलन में एक लाख लोगों के जुटने की उम्‍मीद है।

RSS प्रमुख मोहन भागवत होंगे शामिल

वहीं इस कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के अलावा सिंधी समाज के अनेक संत भी सम्‍मिलित होंगे।

MP के Kuno में बढ़ा चीतों का कुनबा: चीता ‘सियाया’ ने 4 शावकों को दिया जन्म, सीएम शिवराज ने जाहिर की खुशी, कमिश्नर बोले- मूल रूप से कहलाएंगे भारतीय

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus