शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बेटे नकुलनाथ के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं। इसी बीच उनके करीबी नेताओं के भी बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है। उनके कट्टर समर्थक माने जाने वाले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कई महीनों बाद अपनी प्रोफाइल फोटो और कवर पेज बदल दिया है। उनके करीबी नेता सोशल साइट्स पर अपनी प्रोफाइल बदल रहे हैं। सज्जन सिंह वर्मा ने तिरंगे के साथ अपनी प्रोफाइल लगाई है। अपने बायो से कांग्रेस के तमाम पद नाम भी हटा दिया है।
कमलनाथ के करीबी पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया है। कई कांग्रेस विधायक और पूर्व विधायकों के भी दिल्ली पहुंचने की खबरें आ रही है। कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि दिनेश गुर्जर मुरैना से विधायक हैं। वे कमलनाथ के काफी करीबी माने जाते हैं।
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कमलनाथ भाजपा में शामिल हो रहे हैं। खुद के बायो बदलने पर कहा- मैंने ही टीम को बायो बदलने के लिए कहा,खुद के बीजेपी शामिल होने पर बोले सज्जन सिंह वर्मा इसको लेकर आने वाले समय में फैसला लूंगा।
अब तक क्या-क्या हुआ ?
कमलनाथ और नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा के 5 दिनों का दौरा चौथे दिन निरस्त कर आज दिल्ली पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि कमलनाथ आज बड़ा सियासी फैसला ले सकते हैं। बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच कमलनाथ का दिल्ली दौरा होने से प्रदेश कांग्रेस में हलचल मच गई है।
क्या 2020 के बाद कांग्रेस में फिर होगी बड़ी टूट ?
साल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कई विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे। इस बड़े सियासी उलटफेर की वजह से तत्कालीन कमलनाथ की सरकार गिर गई थी और मध्य प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन गई थी। अब सालों बाद एक बार फिर कांग्रेस में बड़ी टूट होना संभव माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ का बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका दे सकती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक