शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा चुनाव के बीच मध्य प्रदेश में सूत्रों के हवाले से एक और बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले देवाशीष जरारिया बहुजन समाज पार्टी (BSP) में शामिल हो सकते है। बताया जा रहा है की वो बसपा के संपर्क में है। जरारिया बसपा की टिकट पर भिंड लोकसभा का चुनाव लड़ सकते है। 

Breaking News: Congress को लगा बड़ा झटका, युवा-दलित चेहरे ने दिया इस्तीफा, पार्टी पर लगाए कई गंभीर आरोप

इधर देवाशीष के चुनाव लड़ने के बाद भिंड से कांग्रेस का समीकरण बिगड़ सकता है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि शाम तक बहुजन समाज पार्टी भिंड से लोकसभा टिकट का ऐलान कर सकती है। बता दें कि 2019 में भिंड लोकसभा में बसपा को 66 हजार वोट मिले थे। 

कांग्रेस से दिया इस्तीफा 

बता दें कि साल 2019 में भिंड-दतिया लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे देवाशीष जरारिया ने कांग्रेस पार्टी से आज इस्तीफा दे दिया। देवाशीष जरारिया को पार्टी के युवा दलित नेता के रूप में देखा जाता था। वहीं पार्टी छोड़ने के बाद देवाशीष जरारिया ने कई गंभीर आरोप लगाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में नेताओं ने मेरे राजनीतिक हत्या करने की जिम्मेदारी ले रखी है। कांग्रेस ने मुझे दूध में मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H