भोपाल। मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज निर्वाचन आयोग ने कर दिया है। एमपी में 17 नवंबर को एक ही चरण पर मतदान किए जाएंगे वहीं 3 दिसंबर को नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। वहीं इस ऐलान के बाद राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई है।
PM Modi को रावण बताए जाने पर सिंधिया का पलटवार, कहा- ऐसे लोगों को जनता जरूर देगी जवाब
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने (X) पर ट्वीट करते हुए कहा कि 17 नंबर की तारीख मध्य प्रदेश में “बदलाव का सैलाब” लाने वाला दिन होगा। साढ़े 18 साल से भाजपा और शिवराज सरकार के कुशासन और कुकर्मों, लूट, घोटालों, भ्रष्टाचार और चौतरफा अत्याचार से भरे “जंगलराज” के खिलाफ़ मध्य प्रदेश के “जोश और आक्रोश” के इज़हार का दिन होगा।
सुरजेवाला ने आगे लिखा कि गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, किसानों और नौजवानों को इंसाफ़ की राह दिखाने वाला दिन होगा। मध्य प्रदेश की बेटियों को सुरक्षा और भरोसा दिलाने वाला दिन होगा । झूठ का अंत और सच की जीत का दिन होगा। कांग्रेस के “हाथ” को हर वचन पूरा करने की ताकत देने का दिन होगा। मध्य प्रदेश की खुशहाली, तरक्की और समृद्धि के संकल्प का दिन होगा। उन्होंने कहा तैयार है मध्य प्रदेश, आ रही है कांग्रेस।