अमृतांशी जोशी, भोपाल। अग्निवीर भर्ती (Agniveer Recruitment) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Aagniveer Bharti Online Registration) की आज अंतिम तारीख है। प्रदेश के युवा 20 मार्च रात 12.00 बजे तक ऑनलाइन पंजीयन कर सकेंगे। जो उम्मीदवार सेना में शामिल होना चाहते हों, वे इस भर्ती के लिए फॉर्म भर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद अप्रैल से मई के बीच ऑनलाइन परीक्षा होगी। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थी वुमन मिलिट्री पुलिस, नर्सिंग सहायक, वेटरनरी और सिपाही फरमा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अभ्यर्थी ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट (joinindianarmy.nic.in) पर सभी जानकारी ले सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार का एक्टिव मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए, ताकि भविष्य में उससे संपर्क किया जा सके।
उम्मीदवार पंजीकरण के समय अपनी सुविधा के अनुसार पांच संभावित परीक्षा केंद्रों के नाम दे सकते हैं। अभ्यर्थियों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। बता दें कि भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख पहले 15 मार्च थी। जिसे बाद में बढ़ाकर 20 मार्च 2023 कर दिया गया था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक