शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रदेश कांग्रेस को अगस्त तक नया अध्यक्ष मिल सकता है. कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के लिए एआईसीसी (All India Congress Committee) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. पीसीसी मेंबर पीसीसी चीफ चुनेंगे. एआईसीसी से भेजे गए प्रोर्विंशियल रिटर्निंग ऑफीसर ( provincial returning officer) रामचंदर खुंटिया ने यह जानकारी दी.
खुंटिया ने बताया कि 16 मई से 31 मई तक ब्लॉक और प्राइमरी कमेटी के इलेक्शन का कार्यक्रम तय किया गया है. इसके बाद 1 जून से 20 जुलाई तक जिला कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव और 1 जुलाई 20 अगस्त तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया होगी. वहीं 21 अगस्त से 20 सितम्बर के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव होना है.
उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक सदस्यता का काम चलेगा और इसके बाद 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच मेंबरशिप सूची प्रकाशित की जाएगी. 16 मई से 31 मई के बीच अध्यक्ष और प्राथमिक समितियों की कार्यकारिणी और ब्लॉक कमेटियों का चुनाव होगा. दूसरे चरण में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष का चुनाव 1 जून से 20 जुलाई के बीच होगा.
ये है पूरा कार्यक्रम-
- 1 नवम्बर से 31 मार्च तक मेम्बरशिप चलेगी.
- 1 से 15 अप्रैल के बीच जारी होगी मेंबरशिप सूची.
- 16 मई से 31 मई तक ब्लॉक और प्राइमरी कमेटी का इलेक्शन.
- 1 जून से 20 जुलाई तक जिला कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव.
- 21 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया होगी.
- 21 अगस्त से 20 सितम्बर तक आईसीसी अध्यक्ष और वर्किंग कमेटी का होगा चुनाव.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक