भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने और भाजपा में शामिल होने के बाद प्रदेश का सियासी पारा हाई है। कांग्रेस बीजेपी पर तरह-तरह के आरोप लगा रही है, इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी बयान सामने आया है। कांग्रेस उम्मीदवार के बीजेपी ज्वाइन करने पर उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि आज वे राष्ट्रवाद सोच के साथ मिलकर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हो गए।” दिल की गहराइयों से मैं उनका स्वागत करता हूं।

लोकतांत्रिक मूल्यों का हो रहा बलात्कार: अक्षय बम के इस्तीफे से टेंशन में कांग्रेस, PCC चीफ और विवेक तन्खा ने BJP पर बोला हमला

सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है, 140 करोड़ लोग एक साथ मिलकर भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने के लिए और विकसित भारत के रूप में स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री के साथ एक स्वर में साथ चल रहे हैं, और आज उस श्रेणी में इंदौर के अक्षय कांति बम भी शामिल हो गए हैं।

नाम वापसी के आखिरी दिन नामांकन लिया वापस  

बता दें कि इंदौर लोकसभा सीट (Indore Lok Sabha Seat) से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam) ने नाम वापसी के आखिरी दिन अपना नामांकन वापस ले लिया है। नामांकन वापस लेने के बाद अक्षय बम बीजेपी में शामिल हो गए। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलवाई। 

कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापसी पर सियासतः CM मोहन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और PCC चीफ से मांगा इस्तीफा, इधर वीडी शर्मा बोले- एक तरफ बंटाधार दूसरी तरफ…

दरअसल, चौथे चरण के लिए नाम वापसी के आखिरी दिन इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस ले लिया है। वे बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और अपना नाम वापस ले लिया और बीजेपी का दामन थाम लिया। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H