शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में आने वाले दिनों में सरकारी अस्पतालों की हालत बिगड़ने वाली है। क्योंकि प्रदेश के तमाम शासकीय डाॅक्टर (Doctor) अपनी मांगों को पूरा करने के लिए हड़ताल (Strike) करने जा रहे हैं। इस हड़ताल को प्राइवेट डॉक्टरों ने भी समर्थन दिया है। ऐसे में सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए परेशानियों को सामना करना पड़ सकता है।

दरअसल, शासकीय डाॅक्टर अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के सभी शासकीय डाॅक्टर 15 फरवरी से हड़ताल करने जा रहे है। ऐसे में प्राइवेट सेक्टर के डाॅक्टरों ने भी हड़ताल को समर्थन दे दिया है। 15 फरवरी से 16 फरवरी तक यह हड़ताल जारी रहेगी। मांग पूरी नहीं होने पर 17 फरवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जाएगा।

बागेश्वर धाम के बाद पंडोखर सरकार ने लगाई दरबार: खुली पहली राजनितिक पर्ची, इस भाजपा नेता को विधानसभा टिकट मिलने पर 10 हजार वोट से जीत मिलने का किया दावा

बता दें कि नर्सिंग होम एसोसिएशन (Nursing Home Association) के तहत प्राइवेट संस्थाओं के समस्त डाॅक्टर 17 फरवरी से हड़ताल को समर्थन करेंगे। इस दौरान प्राइवेट अस्पतालों में डाॅक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया है। हड़ताल में प्रदेश के विभिन्न जिलों और विकासखंड से बड़ी संख्या में डाॅक्टर मौजूद होंगे।

रतलाम खाद लूटकांड: कांग्रेस विधायक मनोज चावला को HC से मिली जमानत, इंदौर जेल में थे बंद, 5 दिन पहले फरियादी का मिला था शव

ऐसे में आने वाले दिनों में प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ सकती है। इसका खामियाजा आम जनता को भी भुगतना पड़ सकता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus