शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कल से मानसून सत्र (Monsoon Session) शुरू हो रहा है। सोमवार को सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सत्र के संचालन के लिए पक्ष और विपक्ष से सहयोग करने के लिए आग्रह किया।
बैठक के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा में कहा कि सदन सार गर्भित चले इसके लिए हुई दोनों ही दल के विधायकों से चर्चा हुई।वहीं नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि विधानसभा सदन सारगर्भित चले, इसके लिए सर्वदलीय बैठक की गई है। ये अंतिम और महत्वपूर्ण सत्र हैं। इसलिए सभी विषयों पर चर्चा हो इसके लिए बैठक में चर्चा हुई।
बता दें कि कल यानी मंगलवार से मानसून सत्र शुरू हो रहा है। जो 15 जुलाई तक चलेगा। इस 4 दिवसीय मानसून सत्र में विपक्ष शिवराज सरकार पर हमलावर हो सकता है। सीएम शिवराज ने मंत्रियों को निर्देश देते हुए कहा है कि, विधानसभा के अंतिम सत्र में तथ्य और तर्कपूर्ण ढंग से प्रश्नों के उत्तर मंत्री दें।
कमलनाथ के बंगले पर हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक
पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। इसमें मानसून सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई। बैठक में पूर्व सीएम कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक लक्ष्मण सिंह, पूर्व मंत्री कातिलाल भूरिया समेत अन्य विधायक मौजूद रहे। कांग्रेस विधायक दल की बैठक को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है। साथ ही18 साल में भाजपा ने बहुत भ्र्ष्टाचार किया। धर्म को भी नहीं छोड़ा। विपक्ष बहुत मजबूत है, सरकार को सदन में घेरेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक