राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मानसून ब्रेक के कारण टाइगर्स के दीदार से अछूते रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। एक अक्टूबर यानी कल से मध्यप्रदेश के नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए खुलने जा रहे हैं। पर्यटकों के स्वागत के लिए सभी पार्कों में व्यवस्थाएं चाक-चैबंद कर ली गई हैं।

MP में 6 टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क

मध्य प्रदेश में कुल 6 टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क हैं। ये पार्क कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना, पेंच, सतपुड़ा और संजय डुबरी नेशनल पार्क हैं। इन पार्क में चार महीने का मानसून ब्रेक रहा। अब एक अक्टूबर से लोग एक बार फिर यहां घूमने का लुफ्त उठा सकेंगे। अब पर्यटक पार्कों के अंदर यानी कोर एरिया में जाकर करीब से टाइगर्स का दीदार कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: MP BREAKING: वन विभाग के 29 अफसरों को मिला उच्च पदों का प्रभार, यहां देखिए पूरी सूची…

ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था

पर्यटकों को टाइगर रिजर्व की सैर करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की गई है, जो महीनेभर पहले ही ओपन कर दी गई थी। एक अक्टूबर से पार्क खुलने के बाद दशहरा और दीपावली की छुट्टियों में पर्यटकों के भारी संख्या में यहां आने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि सभी 6 टाइगर रिजर्व 10 अक्टूबर तक बुक हो चुके हैं, लेकिन दीपावली के आसपास की बुकिंग अभी खाली है। ऐसे में पर्यटक इस दौरान छुट्टियों का मजा भी उठा सकेंगे।

मानसून के दौरान बंद थी सफारी

1 जुलाई से 30 सितंबर तक मानसूनी मौसम में वन्य जीवों में मैटिंग काल व बारिश से नदी नालों झरनों से वन पथ खराब होने की भी आशंका रहती है। ऐसे में कोई अनहोनी या अप्रिय घटना घटित न हो सके। इसे देखते हुए तीन माह सफारी वनपथ राज्यभर अभ्यारण्य व टाइगर रिजर्व में बंद कर दिए गए थे।

ये भी पढ़ें: काम नहीं आई चालाकी: ऊपर भूसा और नीचे 660 सौगान की सिल्लियां, ऐसे खुला काले कारोबार का चिट्ठा

देश में सबसे ज्यादा टाइगर मध्य प्रदेश में

मध्यप्रदेश में देश का सबसे बड़ा वन क्षेत्र मौजूद है। प्रदेश के टाइगर रिजर्व में देश के सबसे ज्यादा 785 टाइगर मौजूद हैं। प्रदेश में बाघों की संख्या 526 से बढ़कर 785 से ज्यादा हो गई है। बांधवगढ़ में 165, कान्हा टाइगर रिजर्व में 129, पेंच टाइगर रिजर्व में 123, पन्ना टाइगर रिजर्व में 64, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 62 और संजय डुबरी नेशनल पार्क में 20 से ज्यादा टाइगर्स मौजूद हैं। यही वजह है कि यहां बाघों का दीदार आसानी से हो जाता है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m