शब्बीर अहमद, भोपाल। केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के दिमनी से बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में करोड़ों रुपए के लेनदेन की बात सामने आई है। वहीं इसकी शिकायत खुद देवेंद्र सिंह तोमर ने पुलिस में की है। जिसके बाद मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।  

Special Report: ‘महल vs किला’ ग्वालियर चंबल अंचल की ये सीटें तय करेंगी सत्ता की तस्वीर..? जानिए कहां-कहां है मुकाबला

केंद्रीय मंत्री के बेटे का कथित वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश में सियासी पारा हाई हो गया है। वहीं इसे लेकर कांग्रेस भी हमलावर हो गई है। वायरल कथित वीडियो में दो लोग करोड़ों के लेनदेन की बात कर रहे हैं। हालांकि इस वायरल वीडियो की लल्लूराम डॉट कॉम पुष्टि नहीं करता है, लेकिन इसे मंत्री के बेटे से जोड़कर प्रचारित किया जा रहा है। वायरल वीडियो कितना सही है, ये तो जांच के बाद ही पता लग पाएगा। 

कांग्रेस हुई हमलावर 

इधर कथित वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है।  कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर निशाना साधा है। सुप्रिया ने कहा केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर का करोड़ों की रिश्वत के लेनदेन का कथित वीडियो वायरल हो रहा है, भ्रष्टाचार के तार कहां तक जुड़े है, उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर इस मामले में बीजेपी के बड़े नेता क्यों चुप है ? मध्यप्रदेश के किसानों, युवाओं, महिलाओं के पैसों की बड़ी लूट की जा रही है। अब ED, CBI, Income Tax की रेड होने में विलंब क्यों हो रहा है ? कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मामले को लेकर चुनाव आयोग को त्वरित कार्रवाई करना चाहिए। वहीं कांग्रेस भी ज्यूडिशियल जांच की मांग करती है।  श्रीनेत ने कहा कि जांच तक तोमर को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त किया जाना चाहिए। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरणजीत सिंह सपरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के चलते मध्य प्रदेश कुपोषण की राजधानी तो बना ही है, आज मध्य प्रदेश करप्शन की राजधानी भी बना है यह सिद्ध हो रहा है।

MP Assembly Election 2023: केंद्रीय राज्यमंत्री ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कमलनाथ को बताया एडिशनल लेवल कांग्रेसी, कहा- कांग्रेस की गारंटी में न फसें

हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया ने कहा कि हम इस वीडियो की पुष्टि या खंडन नही करते ये जांच का विषय है। लेकिन सच कितना भी छुपाओ उभर आता है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में पैसे लेने की बात माइनिंग के कारोबारों से हो रही है। नरेंद्र सिंह तोमर इस विभाग के मंत्री रह चुके है। जिस पैसे का जिक्र किया जा रहा है क्या उसे सार्वजनिक किया गया है ? ये पैसा देवेंद्र तोमर को क्यों दिया जा रहा है? उन्होंने कहा कि ये पैसा प्रदेश के किसान जनता का लुटा हुआ पैसा है। ED और CBI की टीम कब नरेंद्र तोमर से पूछताछ करेगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी के बड़े नेता इस मामले में चुप्पी क्यों साधे हुए है। कांग्रेस ने देवेंद्र तोमर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से भी मामले की जांच करवाने की मांग की है।   

कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी का पलटवार 

देवेंद्र सिंह तोमर के कथित वायरल वीडियो पर कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि हार की हताशा के चलते कांग्रेस की घटिया राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कांग्रेस इतना नीचे गिरेगी यह सोच से परे है। फर्जी वीडियो के आधार पर कांग्रेस षड्यंत्र पूर्ण राजनीति कर रही है। मामले पर FIR दर्ज हो गई है। कांग्रेस की डर्टी पॉलिटिक्स को जल्द बेनकाब किया जाएगा। संवैधानिक संस्थाओं पर भी कांग्रेस को भरोसा नहीं है। पंकज ने कहा ED और IT बीजेपी के नहीं सरकार के उपक्रम है। जनता भी इस षड्यंत्र का कांग्रेस को जवाब देगी। 

TOMAR

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus