शिखिल ब्यौहार,भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार रात भोपाल में बीजेपी नेताओं की करीब 4 घंटे तक अलग अलग ग्रुप में अहम बैठक ली, जहां कई मुद्दों पर चर्चा हुई और चुनावी मास्टर प्लान तैयार कर वापस चले गए. 2018 में हारी हुई 103 सीटों पर फोकस किया जाएगा. विधानसभा सीटों पर प्रदेश और अन्य राज्यों के चुनावों के अनुभवी वरिष्ठ नेताओं को भी जिम्मेदारी मिलेगी. अलग-अलग क्षेत्रों के आधार पर चुनावी रणनीति तय होगी. बड़े अंतर से हारी 46 सीटों पर बूथ शक्ति केंद्र बनागा जाएगा. इसके साथ ही तीन अलग अलग अभियान को लेकर चर्चा हुई. 30 जुलाई को अमित शाह फिर एमपी दौरे पर आएंगे.
सागर में रविदास मंदिर बनाने के लिए निकाली जा रही समरसता यात्रा में कुल 183 विधानसभा में 12 अगस्त को कार्यक्रम भी होंगे. जिला स्तर पर चुनाव प्रबंधन समितियों की हर सप्ताह समीक्षा पर जोर दिया जाएगा. चार स्थानों से विजय संकल्प यात्रा में बड़े चेहरों को शामिल जाएगा. यात्रा के रोड मैप पर भी मंथन किया गया. यात्रा के कौन से चहरे होने इस पर विचार मंथन किया गया. भोपाल में पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन होगा. प्रशिक्षण शिविर के तर्ज पर ब्योरा लिया जाएगा. 16 सदस्यीय चुनाव समिति का गठन होगा. जिसके नामों को लेकर चर्चा की गई.
30 जुलाई को अमित शाह का दौरा एमपी में फिर होगा. इंदौर, उज्जैन और बुरहानपुर में अलग-अलग कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई. पिछले दौरे के दौरान चुनाव से संबंधित अलग-अलग समिति उनके प्रभारियों सदस्यों के नाम का टास्क दिया गया था. उस टास्क पर फीडबैक लिया गया. इन समितियों में 4 से लेकर 13 सदस्य रखे गए हैं. इंटरनेट, मीडिया, विज्ञापन क्रिएशन, कॉल सेंटर, चुनाव आयोग प्रबंधन, चुनाव प्रबंधन, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, पार्टी अध्यक्ष के दौरों से संबंधित समिति, एविएशन समिति, व्यवस्था संबंधी समिति, वित्तीय समिति के तय नामों पर विचार मंथन हुआ.
MP: जज ने इस्तीफा देकर ली बीजेपी की सदस्यता, इधर जनजातीय मंच के सोहन सिंह ने भी थामा BJP का हाथ
51% वोट शेयर को लेकर बूथ मैनेजमेंट पर भी विचार मंथन हुआ. अमित शाह ने करीब 4 घंटे तक अलग अलग ग्रुप में चर्चा की. सभी बैठकों में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष मौजूद रहे. बैठक में खास बात यह रही कि टिकट वितरण को लेकर किसी प्रकार की चर्चा नहीं की गई. इस बैठक का फोकस अभियानों रणनीति समिति प्रबंधन को लेकर हुई.
इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रहलाद सिंह पटेल, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मध्य प्रदेश के प्रभारी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव और बीजेपी के राष्ट्रीय सह-संगठनात्मक महासचिव शिवप्रकाश सहित 14 नेता मौजूद थे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक