भोपाल/इंदौर। भारतीय जनता पार्टी एमपी की सत्ता में बने रहने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। वो भी एक नहीं, पांच यात्राएं निकलने जा रही हैं, जो 17 से 21 दिन में प्रदेश की 230 में से 211 विधानसभा सीटों को कवर करेंगी। इनका शुभारंभ 3 सितंबर को चित्रकूट से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने कर दिया है।

उनके अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह 5 सितंबर को श्योपुर व मंडला, 6 सितंबर नितिन गडकरी खंडवा में यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीमच से एक यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने सीएम शिवराज सिंह की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें राजनीति का धोनी बताया।

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उजाड़ा सुहाग: वारदात के बाद आधी रात को ही हो गए थे फरार, 40 दिन में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह कल सुबह 11.40 बजे वो जबलपुर विमानतल पर पहुचेंगे। शाह यहां से रवाना होकर 12.20 बजे मंडला पहुंचेंगे और दोपहर 12.25 बजे जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ कर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे जबलपुर विमानतल से रवाना होकर अपरान्ह 3.35 बजे ग्वालियर विमानतल पहुंचेंगे और यहां से श्योपुर के लिए रवाना होंगे।
4.40 बजे श्योपुर पहुंचकर जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे और यहां भी जनसभा को संबोधित करेंगे।

MP में BJP को फिर लग सकता है बड़ा झटका: अर्चना सिंह और पुष्पेंद्र प्रताप छोड़ सकते हैं पार्टी, दिग्विजय के बंगले पहुंचे दोनों नेता

खंडवा से 6 सितंबर को शुरुआत

खंडवा से जन आशीर्वाद यात्रा की 6 सितंबर को शुरुआत होना है। यात्रा को लेकर तैयारियां जारी है। खंडवा में धूनी वाले बाबा के आश्रम से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जन आशीर्वाद यात्रा को शुरू करेंगे। यह यात्रा 42 विधानसभाओं से होती हुई गुजरेगी। जिसको लेकर हर विधानसभा में कार्यकर्ताओं की टोलियां बनाकर तैयार कर दी गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus