राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीर हैं। यही कारण है कि वो लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री शाह स्वयं चुनाव मैनेजमेंट संभाल रहे हैं।

जयवर्धन सिंह बोले- BJP में टकराव की स्थिति, अभी तक CM फेस घोषित नहीं कर पाए, केंद्रीय नेतृत्व अब शिवराज सिंह पर नहीं कर रहा भरोसा

20 अगस्त को भोपाल-ग्वालियर आएंगे अमित शाह

मालवा और मध्य भारत के बाद अब अमित शाह की निगाह ग्वालियर-चंबल पर है। 20 अगस्त को वो भोपाल और ग्वालियर आ रहे हैं। भोपाल में सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। मध्य प्रदेश सरकार के कामकाज का ब्यौरा जनता के सामने रखेंगे। ग्वालियर में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे। शाह पदाधिकारियों समेत वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर संभाग की 34 सीटों के लिए रणनीति तैयार करेंगे। बैठक में चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव भी मौजूद रहेंगे। साथ ही चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमार और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हो सकते हैं।

रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह को बताया कालनेमि: कहा- तुम्हारे किसी भी आचरण से हिंदू प्रभावित होने वाला नहीं, जानिए क्या है मामला?

इनको मिला बुलावा

बैठक के लिए जिलाध्यक्षों, प्रभारियों और प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को बुलाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 1200 पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे। बता दें कि पिछली बार के चुनाव में BJP को ग्वालियर-चंबल की 34 में से सिर्फ सात सीटें मिली थीं। इस बार बीजेपी यहां पूरा फोकस कर रही है।

MP में बजरंग दल पर नहीं लगेगा बैन! दिग्विजय सिंह बोले- बजरंग दल में अच्छे लोग भी हो सकते हैं, लेकिन गुंडों को छोड़ेंगे नहीं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus