शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के हमीदिया कॉलेज (Hamidia College) में आजादी का अमृत महोत्सव (Azaadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया गया। जिसमें प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) शामिल हुए। जहां उन्होंने पुस्तकालय (Library) और ई लाइब्रेरी (E-Library) का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने अपने कॉलेज में बिताए वक्त को याद करते हुए गाना (Song) भी गाया है।
बुधवार भोपाल के शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (Government Hamidia Arts and Commerce College) में अमृत महोत्सव कार्यक्रम रखा गया। जहां सीएम शिवराज ने नवनिर्मित पुस्तकालय की सौगात दी। इसके साथ ही उन्होंने विशिष्ट पुरुस्कारों का वितरण भी किया।
मुख्यमंत्री बड़ी संख्या में कॉलेज के सहपाठी और मित्रों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि मेरी कई यादें अपने इस हमीदिया कॉलेज से जुड़ी हुई हैं। जिंदगी के सबसे सुखद पल स्कूल और कॉलेज के दिन ही होते हैं। आज भी अगर कोई दोस्त दिख जाता है, तो लगता है कि दौड़कर उसे गले लगा लें। मैं अपने सभी जूनियर साथियों से कहना चाहता हूं कि बड़े सपने देखो और उसे साकार करने में जुट जाओ, स्वयं पर विश्वास रखो, तुम्हारे सपने अवश्य पूरे होंगे।
उन्होंने कहा कि इस कॉलेज में हमने कितने भाषण दिए, जब मैं साइकिल से आता था, हट्टे कट्टे युवा मुझे देखते थे और सोचते थे ये पता दुबला लड़का कौन है। उस समय दोपहर में हमने कभी खाना नहीं खाया। इसके साथ ही CM शिवराज ने हमीदिया कॉलेज में अपने बिताए वक्त को गाना (यारों ने मेरे वास्ते क्या-क्या नहीं किया, सौ बार शुक्रिया सौ बार शुक्रिया, बचपन तुम्हारे साथ गुजारा है दोस्तों, ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों) गाकर याद किया। आपके बता दें कि सीएम शिवराज हमीदिया कॉलेज से ही पढ़े हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक