राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भोपाल संत हिरदाराम (Sant Hirdaram) नगर अच्छी खबर सामने आई है। रेलवे बोर्ड ने हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन (Hirdaram Nagar railway station) पर 4 ट्रेनों के स्टाॅपेज को मंजूरी (Stapage of 4 trains approved) दी है।

MP में ‘कमलनाथ के गढ़ को भेदने’ 19 मार्च आएंगे अमित शाह: विधानसभा चुनाव से पहले एक महीने के अंदर यह दूसरा दौरा, हारी हुई सीटों पर BJP का फोकस

रेलवे के इस आदेश के बाद अब स्टेशन पर पंचवेली एक्सप्रेस, भोपाल-दाहोद पैसेंजर, इंदौर-बिलासपुर और भोपाल -इंदौर पैसेंजर के स्टाॅपेज होंगे। इससे यहां के यात्रियों को चढ़ने-उतरने में सुविधा होगी और उनको भोपाल के मैन स्टेशन जाने की जरूरत भी नहीं पडे़गी।

अर्जुन सिंह ने बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गजों को लाया एक साथ ! CM शिवराज और अजय सिंह ने किया मूर्ति का अनावरण, सीएम बोले- वो सबको साथ लेकर चलते थे

बता दें कि संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर काफी दिनों से ट्रेनों के स्टाॅपेज को लेकर मांग चल रही थी। जिस पर 7 मार्च को रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया है। रेलवे बोर्ड के मुताबिक आगमी दिनों से पंचवेली एक्सप्रेस, भोपाल-दाहोद पैसेंजर, इंदौर-बिलासपुर और भोपाल-इंदौर पैसेंजर हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन में स्टाॅपेज लेकर आगे की ओर जाएंगे।

MP में रफ्तार का कहर: बेकाबू बोलेरो पेड़ से टकराई, एक की मौके पर मौत, 3 लोग घायल

कराते के नेशनल खिलाड़ी को सीनियर्स ने बेरहमी से पीटा: बर्थडे पार्टी के दौरान रॉड से की पिटाई, जख्म बयां कर रहे बर्बरता की कहानी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus