शब्बीर अहमद, भोपाल। एमडी ड्रग्स तस्करी मामले में अक्सा खान का बॉयफ्रेंड भी शामिल है। वह तस्करी के लिए ड्रग्स उपलब्ध कराता था। पुलिस पूछताछ में अक्सा ने बताया कि वह सप्लाई नेटवर्क का हिस्सा थी। अक्सा के मोबाइल से ड्रग्स की चैट और नंबर मिले है। जिसमें खरीदी और सप्लाई संभावित ग्राहकों से बातचीत है। फिलहाल पुलिस उसके बॉयफ्रेंड की तलाश में जुटी हुई है। गिरफ्तारी के बाद बड़े खुलासे हो सकते है।
दरअसल, शुक्रवार, 14 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवती ड्रग्स के साथ भोपाल के इस्लामी गेट के पास ग्राहक का इंतजार कर रही है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इस्लामी ग्राउंड के पास से उसे गिरफ्तार किया। युवती का नाम अक्सा खान (25) है। तलाशी के दौरान उसके पास से 9 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली। साथ ही एक एपल मोबाइल भी बरामद हुआ।
ये भी पढे़ं: महिलाएं कर रही नशे की तस्करी: MD ड्रग्स के साथ यक्सा खान गिरफ्तार, फोन भी बरामद
वहीं जमालपुर पुलिस ने आरोपी अक्सा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। पूछताछ में अक्सा के बॉयफ्रेंड का नाम सामने आया है। जिसकी तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस इस नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है। जांच पड़ताल के बाद बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हो सकता है।
ये भी पढे़ं: मछली गैंग का मुख्य गुर्गा गिरफ्तार! भोपाल ड्रग्स तस्करी कांड में पकड़ाया सनब्बर, 85 हजार की एमडी Drugs बरामद
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

