शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में दलित युवक को निर्वस्त्र पीटने के मामले में सियासत शुरू हो गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव इस मामले को लेकर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने अपने ऑफशियल X अकाउंट पर लिखा- लगातार दलितों-आदिवासियों को पीटा जा रहा है. मप्र में लॉ एंड आर्डर खत्म हो गया है, गुंडागर्दी चरम पर है.

अरुण यादव ने आगे लिखा- छतरपुर जिले में दलित युवक को निर्वस्त्र कर सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का मामला सामने आया है. कट्टा अड़ाकर जान से मारने की धमकी दी. मप्र में दलित-आदिवासियों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. गुंडों का बोलबाला है, गुंडागर्दी चरम पर है.

युवक को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला: पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज

गौरतलब है कि छतरपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के फूलादेवी मार्ग पर पुलिया के पास दलित युवक को तीन युवकों ने रोका. उसे कट्टा दिखाकर निर्वस्त्र कर दो युवकों ने पीटा. वहीं एक युवक ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाया. इसके बाद मारपीट का वीडियो वायरल कर दिया गया.

नाबालिग को नग्न कर बुरी तरह पीटा: रहम की भीख मांगता रहा युवक, पीटते रहे बदमाश, Video वायरल

मामला संज्ञान में आते ही पु़लिस ने आरोपियों की पहचान करदेवा ठाकुर, लक्की घोषी और एक अन्य को धर दबोचा. पुरानी रंजिश में आरोपियों ने दलित युवक को पीटा था. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, अपहरण, आईटी एक्ट और SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m