शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रदेश अध्यक्ष बदलने को लेकर पार्टी में अंदरूनी कलह तेज हो गई है. कांग्रेस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ से एक पद लेने की अटकलों के बीच अरुण यादव ने बड़ा बयान दिया है.

हवाई यात्रियों को राहतः 135 डोमेस्टिक, 15 अंतरराष्ट्रीय समर शेड्यूल की नई फ्लाइट शुरू, उड्डयन मंत्री ने PM मोदी का जताया आभार, सिंधिया ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण

पूर्व केंद्रीय मंंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण यादव ने पार्टी में एक व्यक्ति, एक पद का समर्थन किया है. लल्लूराम डॉट कॉम से बात करते हुए अरुण यादव ने कहा कि एक पद पर एक व्यक्ति होना चाहिए। जिससे सभी को मौका मिल सके. दरअसल, कि कमलनाथ ने विपक्ष के नेता और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष के पदों को अपने पास रखा.

मजबूत इरादेः थाईलैंंड में कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप में MP की नमिता ने जीता मेडल, इधर बेटियां सीख रही आत्मनिर्भर के गुर

बता दें कि खंडवा लोकसभा उपचुनाव से कमलनाथ और अरुण यादव में दूरियां देखने को मिली रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. अरुण यादव 2014 से 2018 तक मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus