राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिसकर्मियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे एक एएसआईअपने एसआई अधिकारी के आदेश की अनदेखी करते हुए नजर आ रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में SI साहब ASI को शराब दुकान का पंचनामा बनाने के लिए आदेश कर रहे है। लेकिन एएसआई ने कार्रवाई करने से साफ इंकार कर दिया। 

Lemon Price Hike: MP में गर्मी का टॉर्चर; नींबू के दाम 150 रुपए किलो के पार, जानिए वजह ?

मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जारी वीडियो में आज 27 मई की तारीख़ शो हो रही है, वहीं सुबह 8 बजकर 23 मिनट का समय शो हो रहा है। वहीं इस वीडियो में कोतवाली थाना क्षेत्र का पीर गेट एरिया भी शो हो रहा है।       

बातचीत का वीडियो

  • एसआई- चलो भाईसाहब पंचनामा बनाना है वहां पर.
  • एएसआई- काय का.
  • एसआई- वो ही दुकान खुली होने का.
  • एएसआई- देर से रिप्लाय आया और बोले- आबकारी वाले को बुला लेते हैं न.
  • एसआई- आपको पचनामा बनाना है, कार्रवाई नहीं करनी, किसी को पकड़कर थाना नहीं पहुंचाना, न दुकान बंद करनी है, पंचनामा बनाना है, चलिए.
  • एएसआई- मैं क्यों बनाउंगा.
  • एसआई- क्योंकि मैं आदेश दे रहा हूं आपको, पंचनामा बनाइए चलकर.
  • एएसआई- मैं नहीं बनाउंगा.
  • एसआई- ठीक है. 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H