अजय शर्मा, भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी अब्दुल करीम को एटीएस की टीम भोपाल लेकर आई। एटीएस (ATS) ने जिला कोर्ट में अब्दुल को पेश कर रिमांड मांगी। जिसके बाद कोर्ट ने रिमांड मंजूर करते हुए 19 मई तक सौंप दिया। बता दें कि कल एटीएस ने देश विरोधी साजिश रचने और संगठन बनाकर उनको अंजाम देने के आरोप में अब्दुल को गिरफ्तार किया था।

MP से अरेस्ट 12 ‘आतंकियों’ के मामले में बड़ा खुलासा: भीड़-भाड़ इलाकों में ब्लास्ट करने की रणनीति पर कर रहे थे काम, निशाने पर थे बड़े शहर, कांग्रेस ने कार्रवाई पर उठाए सवाल

दरअसल, यूपी एटीएस से इनपुट मिलने के बाद एमपी एटीएस ने कल यानि मंगलवार को भोपाल और छिंदवाड़ा में दबिश देकर कट्‌टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) से जुड़े 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने भोपाल से 11 और छिंदवाड़ा से एक संदिग्ध को पकड़ा था। वहीं हैदराबाद से भी पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। इन सदस्यों के पास से आपत्तिजनक साहित्य भी बरामद हुआ था।

MP में ATS की कार्रवाई पर कांग्रेस ने उठाए सवाल: गोविंद सिंह ने कहा- केवल एक वर्ग विशेष के संगठनों पर हो रही कार्रवाई

भोपाल से गिरफ्तार सभी संदिग्ध आतंकियों को कल ही एटीएस ने कोर्ट में पेश किया था। ATS ने इन सभी की रिमांड मांगी। कोर्ट ने रिमांड मंजूर करते हुए 19 मई तक ATS को पूछताछ के लिए सौंपा दिया।

The Karela Story को लेकर सियासत जारी: दिग्विजय सिंह बोले- झूठ पर आधारित है फिल्म, बीजेपी नेताओं ने कहा- मूवी में दिखाई गई लव जिहाद की सच्चाई

इनकी की गई गिरफ्तारी

  • यासिर खान निवासी शाहजानाबाद भोपाल
  • सैयद सामी रिजवी निवासी हमीदिया अस्पताल के पास भोपाल
  • शाहरूख निवासी ऐशबाग भोपाल
  • मिस्बाह निवासी ऐशबाग भोपाल
  • शाहिद निवासी जवाहर कालोनी ऐशबाग भोपाल
  • सैयद दानिश अली निवासी ऐशबाग भोपाल
  • मेहराज निवासी बाग दिलखुशा, ऐशबाग भोपाल
  • खालिद हसन निवासी लालघाटी के पास भोपाल
  • वसीम खान निवासी ऐशबाग भोपाल
  • मो. आलम निवासी इमामबाड़ा भोपाल

छिन्दवाडा से गिरफ्तार आरोपी

  • अब्दुल करीम निवासी छिन्दवाडा

हैदराबाद से गिरफ्तार आरोपी

  • मोहम्मद सलीम निवासी हैदराबाद
  • अब्दुर रहमान निवासी हैदराबाद
  • मोहम्मद अब्बास अली निवासी हैदराबाद
  • शेख जुनैद निवासी हैदराबाद
  • मोहम्मद हमीद निवासी हैदराबाद

Exclusive: MP में ATS ने की बड़ी कार्रवाई, भोपाल और छिंदवाड़ा से 12 संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus