शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक ऑटो चालक की बदमाशों ने हथौड़े और रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर ऑटो चालक का कुछ युवकों से विवाद हुआ था। जिसके बाद उसे गुरुवार को सुलह के लिए बदमाशों ने बुलाया फिर जमकर मारपीट की। इलाज के दौरान युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। फिलहाल कोलार थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सावधान: CID ऑफिसर बनकर महिला से लाखों की ठगी, 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
कोलार थाना पुलिस के मुताबिक जहांगीराबाद में आम वाली मस्जिद के पास रहने वाला 28 वर्षीय समीरउद्दीन आटो चलाता था। वर्तमान में वह पत्नी के साथ कोलार रोड इलाके में किराए के मकान में रह रहा था। गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे वह आटो लेकर डी मार्ट के पास से गुजर रहा था। इस दौरान उसे गुलाबो उर्फ विजय, संजय, अजय और आशाराम नाम के युवकों ने रोक लिया। आमिर कुछ समझ पाता, तभी चारों ने उस पर राड, लोहे के पाइप से ताबड़तोड़ वार कर दिए। वारदात को अंजाम देकर सभी मौके से भाग निकले। गंभीर रूप से घायल हुए आमिर को उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहा कुछ देर तक चले उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
नगर निगम के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिली लाश, कई दिनों से लापता था युवक, जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक का लड़की से बातचीत को लेकर आरोपी युवकों से विवाद हुआ था। जिसके बाद से वे बदला लेने की फिराक में थे। आरोपियों ने समीरउद्दीन को सुलह के बहाने से बुलाया फिर पीट-पीटकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक