अमृतांशी जोशी, भोपाल। बागेश्वर बाबा (Bageshwar Baba) अपने बयानों को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) काफी चर्चा में है। दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो (Video) जमकर वायरल (Viral) हो रहा है। जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि ‘जिस स्त्री की मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र न हो, तो समझिए प्लॉट खाली है। जिसकी मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र है, तो हम लोग दूर से देखकर समझ जाते हैं कि रजिस्ट्री हो चुकी है।’ इस बयान को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा है।

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी है। वे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों में प्रवचन देने पहुंच रहे हैं। इस वक्त धीरेंद्र शास्त्री ग्रेटर नोएडा में कथा कर रहे हैं। इस दौरान उनका एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि ‘किसी स्त्री की शादी हो गई हो तो उसकी दो पहचान होती है- मांग का सिंदूर, गले में मंगलसूत्र। अच्छा, मान लो मांग का सिंदूर न भरा हो, गले में मंगलसूत्र न हो तो हम लोग क्या समझते हैं कि भाई ये प्लॉट अभी खाली है।’

16 जुलाई बाबा महाकाल आरती दर्शन: आज भगवान महाकाल का राजा स्वरूप श्रृंगार, यहां देखिए वीडियो

इस वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री आगे कहते हैं ‘और मांग का सिंदूर भर गया हो। गले में मंगलसूत्र लटक गया हो तो हम लोग दूर से ही देखकर समझ जाते हैं कि रजिस्ट्री हो चुकी है।’ इस दौरान प्रवचन सुन रही महिलाएं तालियां बजाकर हंस पड़ती हैं।

इस बयान को लेकर बाबा बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर महिला यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। कई महिलाएं इस पर आपत्ति जता रही हैं। निगार परवीन ने ट्विटर पर लिखा- ‘बाबा बता रहे हैं कि, जिस स्त्री ने सिंदूर और मंगलसूत्र नहीं पहन रखा है उसको लोग समझते हैं ‘अभी प्लाट खाली है’ सोचिए ये सोच है इनके दरबार में पर्ची खुलने पर पत्रकार जय-जयकार करते हैं, पुलिस अफसर वर्दी में पैरों पर गिर पढ़ते हैं, शासन-प्रशासन बच्चों के लिए बस नहीं देता है।

वहीं सुजाता ने लिखा- ‘हमें भी पता लगाना है कौन-कौन से प्लॉट खाली हैं, पहनों तुम भी मंगलसूत्र और भरो मांग। कमबख़्त, एक उचक्के को बाबा बना दिया गया है, शर्म आती है कि किस समाज में रहती हैं हम औरतें, सच में भाग्यहीन हैं।’

रेखा ने ट्वीट कर लिखा- ‘बागेश्वर वाले शास्त्री जी के मुताबिक जिस महिला ने सिंदूर और मंगलसूत्र नहीं पहना लोग उसे स्त्री को समझते हैं कि प्लॉट अभी खाली है। वाह रे बाबा। ऐसी सड़कछाप सोच के साथ हिन्दू राष्ट्र बनाएंगे?’

OMG 2 की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग: MP में विश्व हिंदू महासंघ ने जताया विरोध, फिल्म में अश्लीलता परोसने का आरोप

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री आगे कहते नजर आ रहे हैं कि, ‘डॉग दो प्रकार के होते हैं- एक होता है पालतू, दूसरा होता है फालतू। पालतू के गले में पट्टा होता है उसी प्रकार जो राम जी का पालतू हो जाता उनके गले में कंठी माला होती है।

Dhirendra Shastri 23

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus