अजय शर्मा, भोपाल। बॉलीवुड के महानायक और भोपाल के दामाद यानी अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद जया बच्चन कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. बिग-बी और उनकी पत्नी पर एक शख्स ने वादा कर मुकरने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर बकायदा अखबारों में आम सूचना दी गई है. शख्स का आरोप है कि जया बच्चन ने भोपाल के सेवनिया गोंड में पांच एकड़ जमीन बेचने का सौदा किया था. इसके लिए उन्होंने 20 प्रतिशत एडवांस भी लिया। लेकिन अब सौदा करके
बच्चन परिवार मुकर गया है.
अखबारों में जारी आम सूचना में हाईकोर्ट वकील इनोश जार्ज कारलो ने अपने पक्षकार और क्रेता के माध्यम से बताया है कि बच्चन के नाम पर सेवनिया गोंड तहसील के पटवारी हल्का नंबर 40 में 2.024 हेक्टेयर जमीन है. उनके पक्षकार (खरीददार) ने उस जमीन का सौदा जया बच्चन से किया था. 19 मार्च 2022 को जमीन के कुल सौदे में से 20 फीसदी राशि का चेक के जरिए भुगतान कर दिया है, बाकी पैसा तीन महीने में देना तय हुआ था, लेकिन जया बच्चन किसी के बहकावे में आकर ये करार रद्द करना चाहती हैं.
सूचना में यह भी लिखा है कि जो लोग इस जमीन को खरीदने के इच्छुक है वो विक्रेता यानी बच्चन के साथ किसी तरह का सौदा ना करें. क्योंकि तीन महीने के भीतर जमीन के सौदे का पूरा पैसा देकर खरीददार जमीन खरीदने को तैयार है, साथ ही शख्स ने चेतावनी दी है कि अगर जया बच्चन करार तोड़ती हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.वहीं इसे लेकर एड. इनोश जार्ज कारलो से सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें