शिखिल ब्यौहार, भोपाल। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे आज मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के रियासी में इस्लामिक इजादियों ने हमला किया, जिसमें महिला बच्चे समेत 10 लोगों की मौत हो गई। इसकी विश्व हिंदू परिषद निंदा करता है। कल बजरंग दल सभी जिला केंद्रों पर प्रदर्शन कर पुतला दहन करेगा।

मिलिंद परांडे ने कहा कि जम्मू कश्मीर में इस्लामिक आतंकवाद फैल रहा है, इसको लेकर हम सबको जागरुक करेंगे। जिला स्तर पर राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा जाएगा और कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी। पाकिस्तान समर्थक इस्लामिक आतंकवाद जम्मू कश्मीर में फिर से पैर पसार रहा है, उसे कुचलना जरूर है। इसीलिए कल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

धार भोजशाला मामले पर मिलिंद परांडे ने कहा कि ऐसे जो भी मामले आ रहे हैं, उन सब में मंदिर ही निकल रहे हैं। मुस्लिम समुदाय की आपत्ति पर उन्होंने कहा कि ये कई हथकंड अपनाएंगे। राम मंदिर पर बोले कि एक से डेढ़ साल में राम मंदिर का कार्य जो बचा है वो भी पूर्ण हो जाएगा। काशी मथुरा, अयोध्या एक संकल्प है। हिंदू समाज पूर्ण करेगा, हिंदू समाज समर्थ है।

मणिपुर हिंसा पर केंद्रीय संगठन महामंत्री ने कहा कि मणिपुण में समुदाय वर्ग संघष चिंता का विषय है। विश्व हिंदू परिषद काम कर रही है। देश विरोधी ताकतों तोड़ने का प्रयास कर रही हैं। मणिपुर में राहुल गांधी के जाने पर बोले, किसी नेता के जाने न जाने से कोई फर्क न पड़ता। ऐसी घटनाओं को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए।

आदिवासियों के हिंदू धर्म से विमुखता पर उन्होंने कहा कि संकट है, कई मिशनरी और संगठन में फूट डालने का काम कर रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद जागरूक करने का काम कर रही है। बलि प्रथा को लेकर छिड़ी बहस कहा कि यह लोगों, समाज, वर्ग और आस्था से जुड़ा हुआ मामला है। धार्मिक संस्थाओं और प्रशासन को ऐसे मामले में सीधा हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। बात कर समझने की जरूरत है, फिर सर्व सम्मति से बात हो।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H