शब्बीर अहदम, भोपाल। स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया (सिमी) का गढ़ रहे मध्यप्रदेश के बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन जिलों में ISIS अपना नेटवर्क तैयार कर रहा था। संगठन की तरफ से ऐसे युवाओं की तलाश की जाती थी, जो सिमी के विचारधारा से प्रभावित रहे हैं। इसके बाद युवाओं को चोरी-छिपे प्रशिक्षण दी जाती थी। जिससे उन्हें कट्टर बनाया जा सकें।

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सिमी विचारधारा से जुड़े युवाओं को ISIS रहा था। युवाओं को भड़का कर उन्हें चोरी छुपे ट्रेनिंग भी जा रही थी। सिमी की जमीन पर ISIS के साथ JMB, HUT का नेटवर्क तैयार कर किया जा रहा था। बताया गया कि ISIS भारत को साल 2050 तक मुस्लिम राष्ट्र बनाने की दिशा में काम कर रहा था। फिलहाल जबलपुर में आईएसआईएस नेटवर्क के खुलासे के बाद एमपी पुलिस अलर्ट पर है।

जबलपुर में ISIS के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़! NIA और ATS ने सैयद, आदिल और शाहिद को बनाया आरोपी, हथियार, गोला-बारूद और दस्तावेज जब्त

बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एमपी ATS के साथ संयुक्त कार्रवाई कर 26 मई को जबलपुर से देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त सैयद, आदिल और शाहिद को गिरफ्तार किया था। आरोपी प्रदेश में ISIS का नेटवर्क तैयार करने से लेकर हिंसक गतिविधियां की तैयारी में थे। फिलहाल एजेंसी ने पूछताछ के लिए इन्हें तीन जून तक रिमांड में लिया है।

Jabalpur NIA Raid: अधिवक्ता मोहम्मद नईम और अहतुल्ला उस्मानी गिरफ्तार, अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के मामले में पैरवी कर चुका है नईम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus