राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश को सितम जारी है। कई जगहों में लोगों को जलभराव का सामने करना पड़ा रहा है। वहीं अब बारिश से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (State Congress Office) का भी बुरा हाल है। जहां बेसमेंट में पानी भर गया है।

दरअसल, राजधानी भोपाल में लगातार हो रही है। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बेसमेंट में पानी भर गया है। वहीं बेसमेंट में बने वॉर रूम, कॉल सेंटर में भी जल भर पानी गया है, जिसके कारण उसे बंद कर दिया गया है। इसके अलावा ऊपर की मंजिल में पदाधिकारियों के केबिन से भी पानी टपक रहा है।

इसे भी पढ़ें: MP Morning News: सावन माह का तीसरा सोमवार आज, बालाघाट में रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम, CM मोहन होंगे शामिल, उज्जैन में बनेगा विश्व डमरू रिकॉर्ड

जानकारी के मुताबिक, कमलनाथ के PCC रहते बेसमेंट में वॉर रूम बनाया गया था। तकनीकी विशेषज्ञ और सिविल इंजीनियर की मदद से बेसमेंट में वॉर रूम तैयार किया गया था। बता दें कि कांग्रेस के तमाम मोर्चा के पदाधिकारी के केबिन बेसमेंट में हैं। ऐसे में अब वहां कार्य करने पर उन्हें दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें: 5 अगस्त महाकाल आरती दर्शन: सावन के तीसरे सोमवार भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m