शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में ज्वाइनिंग की मांग को लेकर धरने पर बैठे चयनित पटवारियों की पिटाई के बाद अब उन पर एफआईआर दर्ज की गई है। जहांगीराबाद पुलिस ने करीब 50 से 60 चयनित पटवारी पर धारा 143, 188 के तहत मामला दर्ज किया है।
दरअसल, रविवार को राजधानी भोपाल के नीलम पार्क में अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे चयनित पटवारियों के साथ पुलिस ने बर्बरता की। जवानों ने लात-घूंसे और डंडे से पिटाई की और मार-मारकर पुलिस वाहन में ठूंसकर ले गए। इसका वीडियो भी सामने आया था। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि उनके साथ पुलिस के जवाने ने किस तरह का सलूक किया। जवानों ने पीछे से कुछ अभ्यर्थियों को लात मारे, तो किसी की डंडों से पिटाई की।
इस मामले में सूबे में सियासत भी हुई। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा आंदोलनकारी से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान पीसी शर्मा ने कहा था कि मामले पर सरकार दोहरी नीति अपना रही है। शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे चयनित पटवारियों पर सरकार का बल प्रयोग निंदनीय है। तत्काल सरकार का प्रतिनिधि मंडल चयनित पटवारियों से मुलाकात करें और चयनित पटवारियों को जल्द नियुक्ति दी जाए। वहीं जहांगीराबाद पुलिस ने चयनित पटवारी पर FIR दर्ज की है। करीब 50 से 60 अभ्यर्थियों पर धारा 143, 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक