शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां चरित्र संदेह के चलते पति ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर शव को जला दिया। वहीं शव के कई टुकड़े कर बॉडी पार्ट्स को अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया था। पुलिस ने मृतिका के शव के अवशेष में खोपड़ी, एक पांव, सीने और पसली के 14 छोटे-छोटे टुकड़े बरामद किए हैं। 

पिता-भाई की हत्या के बाद साफ किया खून, फिर लाश के बगल में कातिल बेटी ने प्रेमी के साथ बनाए शारीरिक संबंध, चलती ट्रेन से लेकर खड़ी ट्रेन में भी नहीं बुझी हवस की प्यास, जहां गए, वहां किया सेक्स

निशातपुरा पुलिस के मुताबिक घटना 21 मई की है। मामले में महिला की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। पुलिस ने बताया कि मृतिका के बॉडी के अवशेष अरवलिया खंती से बरामद कर लिए गए हैं। दरअसल निशातपुरा पुलिस ने महिला की गुमुशदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।  वहीं शव मिलने के बाद निशातपुरा पुलिस ने सूचना ईटखेडी को दी। एसडीओपी मंजू चौहान ने बताया की चरित्र संदेह के चलते महिला की उसके पति ने हत्या कर दी। इसके बाद शव को ऑटो में ले जाकर जला दिया। वहीं बचे अवशेषों को दफनाने की कोशिश की गई। उन्होंने बताया कि मौके से मिले अवशेषों को डीएनए के लिए भेजा गया है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

MP में सुरक्षित नहीं बेटी और महिलाएं: मंदसौर में नाबालिग से गैंगरेप, बुधनी में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म   

पुलिस पूछताछ में मृतक के भाई ने बताया की सानिया की मां की मौत 12 साल पहले हो चुकी है। पिता वसीम खान अपनी दूसरी बेटी के साथ रहते हैं। ऐसे में सानिया की परवरिश नानी ने ही की। ननी के घर से ही परेवाखेड़ा में रहने वाले ऑटो चालक नदीम से उसका निकाह 2020 में लॉक डाउन के दौरान हुआ था। शादी के वक्त दहेज में जरूरत के तमाम सामान दिए गए थे। बावजूद इसके शादी के 5 दिन बाद से ही नदीम ने बाइक की मांग करना शुरू कर दिया था। वह आए दिन उसे घर से निकाल दिया करता था। भाई ने बताया कि चरित्र संदेह के चलते कई बार मारपीट भी कर चुका है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H