भोपाल/बुरहानपुर/खंडवा। मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। एमपी के अलग-अलग जिलों में निकलने वाली 20 उपयात्रा का रोड मैप तैयार किया है। वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की बैठक लेने के लिए सभी दिग्गज नेता बुरहानपुर पहुंचे हैं। इधर खंडवा पहुंचे सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा से बीजेपी भयभीत है, इतनी डरी हुई है की छोटे-छोटे बिच्छूओं को आगे कर रही है, लेकिन अब इन बिच्छू में जहर नहीं बचा है।

शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश मे भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तैयारी तेज हो गई है। एमपी के अलग-अलग जिलों से निकलने वाली 20 उपयात्रा का रोड मैप तैयार किया गया है। कांग्रेस नेता आरिफ मसूद भोपाल से बुरहानपुर तक यात्रा निकालेंगे। आरिफ मसूद राहुल गांधी से मुलाकात कर संविधान के प्रति भेंट करेंगे। इस यात्रा को लेकर स्पेशल कंटेनर तैयार किया गया है। चार स्पेशल फुल AC बसों को कंटेनर में तब्दील किया गया है। पदयात्री दिनभर यात्रा करने के बाद इस कंटेनर में विश्राम करेंगे।

मोसीम तड़वी बुरहानपुर। भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बुरहानपुर के एक निजी होटल में प्रदेश के दिग्गज नेता एक मंच पर नजर आए। भारत जोड़ो यात्रा के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल के साथ सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा, संजय कपूर, पीसी शर्मा, सज्जन सिंह वर्मा, अरुण यादव, सचिन यादव, कैलाश कुंडल, ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा समेत कई दिग्गज नेता इस बैठक में शामिल हुए। यात्रा को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की बैठक लेने के लिए सभी दिग्गज नेता बुरहानपुर पहुंचे हैं और यात्रा की रूपरेखा बनाई।

भारत जोड़ो यात्राः एमपी में राहुल गांधी की यात्रा की A टू Z जानकारी, पीसीसी चीफ कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद CM से मिले, शिवराज ने दिया सुरक्षा का आश्वासन

इस दौरान ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा ने मंच से कहा कि मैं सभी बड़े नेताओं से आग्रह करना चाहता हूं कि राहुल गांधी का स्वागत हमें करने दें। हम रेड कारपेट बिछाकर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाकर राहुल गांधी का स्वागत करना चाहते है।

आपको बता दें कि 20 नवंबर को मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से इस भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत होगी और 20 नवंबर को बुरहानपुर के बोदरली गांव में यह यात्रा पहुंचेगी। 21 तारीख को राहुल गांधी का हेल्थ चेकअप होने के बाद यात्रा फिर से शुरू होगी।

इमरान खान, खंडवा। खंडवा में भारत जोड़ो यात्रा की बैठक लेने आए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा डरी हुई है, इतनी भयभीत है कि वह छोटे-छोटे बिच्छूओं को आगे कर रही है, लेकिन अब इन बिच्छू में अब जहर नहीं है।

भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी बैठक में हंगामाः खंड़वा कांग्रेस भवन में बड़े नेताओं की मौजूदगी में आपस में भिड़े कार्यकर्ता

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो पदयात्रा कर रहे हैं। भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, इसलिए राहुल गांधी की कोशिश यही रहती है कि रास्ते में जो मंदिर, मस्जिद या गुरुद्वारा आ जाए, उन सभी जगहों पर वे जाते है। यह तो एक शगुफा भाजपा बनाती है, क्योंकि इस यात्रा से बीजेपी डरी हुई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus