शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार की बीती रात पुलिस ने 258 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. 38 थानों के एक हजार जवानों की कई टीम ने बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी और बदमाशों को गिरफ्तार किया, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद भी बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं है. तलवार लेकर घूमते हुए कुछ बदमाशों का वीडियो वायरल हुआ है. बीच सड़क पर बदमाश तलवार लेकर घूम रहे हैं. 

दरअसल, पुलिस ने बीती रात मुहिम चलाकर बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस कंट्रोल रूम से देर रात 1हजार पुलिस के जवान निकले. इसमें सभी 38 थानों के प्रभारी भी शामिल थे और बदमाशों के ठिकानों पर दबिश देकर 258 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया. एडीशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस सचिन अतुलकर के नेतृत्व में यह ऑपरेशन हुआ. ये आरोपी अपराध करने के बाद कई दिनों से पुलिस को चकमा दे रहे थे. साथ ही शहर में लगातार अपराध का ग्राफ भी बढ़ रहा था, जिससे पुलिस पर दबाव भी था.

MP में कोरोना से 6 मौत: पिछले 24 घंटे में 5 हजार 171 नए संक्रमित मरीज मिले, छोटे शहरों के बढ़ते आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

वहीं पुलिस का दावा है कि प्रदेश के इतिहास में एक रात में की गई यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. 258 अपराधियों को पकड़ा गया है. आला अफसरों ने भी टीम को बधाई दी. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार होने वाले अपराधियों की संख्या बढ़ सकती है.

थम गया सुरों का कारवां…भारत रत्‍न.. लता मंगेशकर का 92 की उम्र में निधन, कोरोना होने के बाद हुई थीं अस्पताल में भर्ती

इधर, इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद भी अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है. शहर के शाहजहानाबाद क्षेत्र में तलवार लेकर घूमते हुए कुछ बदमाशों का वीडियो वायरल हुआ है. बीच सड़क पर तलवार लेकर घूम रहे बदमाशों को देखकर रहवासी भी दहशत में है. वीडियो शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

वाह रे सिस्टम! एक साल बाद मुर्दे को मिला न्याय, दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने पर व्यक्ति ने कर ली थी आत्महत्या

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus