शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल से दिल्ली के बाद अब मध्य प्रदेश को जल्द दो और वंदे भारत एक्‍सप्रेस (Vande Bharat train) का तोहफा मिलने वाला है, जो भोपाल से इंदौर और दूसरी वंदे भारत ट्रेन भोपाल से जबलपुर तक चलाई जाएगी। 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल से हरी झंड़ी दिखाएंगे।

टिकट बंटवारे को लेकर कमलनाथ का बड़ा बयान: कहा- विधानसभा चुनाव में स्थानीय प्रत्याशियों को दी जाएगी प्राथमिकता, बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल जारी

भोपाल से जबलपुर तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल भारतीय रेलवे ने जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन भोपाल से सुबह 9:25 बजे छूटेगी और दोपहर 2 बजे जबलपुर पहुंचेगी। वहीं जबलपुर से दोपहर 2:30 बजे चलकर शाम 7:10 बजे भोपाल पहुंचेगी। ट्रेन भोपाल और जबलपुर के बीच 340 किलोमीटर का सफर 4 घंटे 40 मिनट में तय करेगी।

MP में दर्दनाक घटना: 2 बच्चों के साथ मां ने कुएं में लगाई छलांग, डूबने से तीनों की मौत

चार स्‍टेशनों पर ही होगा ट्रेन का ठहराव

भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्‍सप्रेस इटारसी होकर जबलपुर जाएगी। ट्रेन का ठहराव बीच में केवल चार स्‍टेशनों पर ही होगा। नर्मदापुरम, पिपरिया, इटारसी और नरसिंहपुर में ट्रेन रुकेगी। इस तरह कुल 6 स्‍टेशनों से यात्री इसमें चढ़-उतर सकेंगे हैं। जानकारी के अनुसार, ट्रेन रविवार छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी।

बंदर पर 21 हजार रुपए का इनाम: एमपी के इस जिले में किया गया ऐलान, जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि पीएम मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश आ रहे हैं। भोपाल और शहडोल में उनका कार्यक्रम है। भोपाल से पीएम मोदी एमपी की दूसरी और तीसरी- भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने भोपाल- दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दे चुके हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus