शब्बीर अहमद, भोपाल। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ईओडब्ल्यू (EOW) ने बहुचर्चित 300 करोड़ के फर्जीवाड़े मामले में की बड़ी कार्रवाई की है। EOW ने सोया एक्सट्रेक्ट डायरेक्टर अग्रवाल बंधु समेत 80 लोगों पर एफआईआर (FIR) दर्ज की है। 10 करोड़ का टैक्स बचाने के लिए 300 करोड़ का घोटाले मामले में 39 फर्जी कंपनियों और 80 लोगों पर दो अरब के घोटाले का मामला दर्ज है। फर्जी कंपनियां मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों के साथ दिल्ली में भी रजिस्टर्ड है। आरोपियों ने 10 करोड रुपए का टैक्स बचाने के लिए फर्जी कंपनियों के नाम से रजिस्ट्रेशन करवाया था।

2 साल पहले इंदौर के एक व्यापारी ने इसकी शिकायत EOW उज्जैन से की थी। शिकायत के मामले में जांच के बाद 80 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। सभी पर आरोप है कि फर्जी कंपनी बनाकर तेल का व्यापार पिछले 5 सालों तक किया। तेज खरीदी सिर्फ कागजों पर हुई ना तो तेल खरीदा गया नहीं बेचा गया लेकिन बिल के जरिए पूरा लेनदेन हो गया। इसमें 10 करोड रुपए की जीएसटी चोरी भी शामिल है। ईओडब्ल्यू ने धारा 420, 467, 120 B के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि अग्रवाल बंधुओं के खिलाफ ईओडब्ल्यू गिरफ्तारी की तलाश में जुटी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus