शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में पकड़े गए संदिग्ध आतंकी संगठन (हिज्ब उत-तहरीर) HUT पर बड़ा खुलासा हुआ है। आतंकी संगठन HUT एजुकेशन जिहाद पर जोर दे रहा था। आतंकियों से मिले voice note की इन्वेस्टिगेशन के दौरान इस बात की पुष्टि हुई है।

वाइस नोट (Voice note) में देश के बाहर बैठे HUT संगठन के आकाओं ने एजुकेशन जिहाद को बढ़ावा देने के ऑडियो भेजे थे। Voice note में मुस्लिम बच्चों को IAS – IPS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया था।Voice note में HUT से जुड़े आतंकियों को निर्देश दिए जा रहे थे। पढ़ने में तेज वर्ग विशेष के युवाओं को प्रशासनिक सेवा से जुड़े एग्जाम की तैयारी के लिए प्रेरित करना और सुविधाएं उपलब्ध कराने का जिक्र है। HUT संगठन कई स्तर पर अपना नेटवर्क एकतरफा बढ़ा रहा था। पहला- हिंसक हमले की ट्रेनिंग, जिहाद, ब्लास्ट। दूसरा- हिंदुओ का धर्मांतरण और तीसरा एजुकेशन जिहाद पर भी फोकस कर रहा था।

Read more: HUT लव जिहाद का पाकिस्तान कनेक्शन: बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने कहा- तेलंगाना और हैदराबाद स्लीपर सेल के साइलेंट जोन, कई प्रदेशों में आतंकवाद-लव जिहाद को बढ़ावा देने वाले क्रियाशील

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus